Lok Sabha Election को लेकर AAP ने किया वॉर रुम का उद्घाटन, कहा- वोट से तानाशाही सरकार को खत्म करेगी जनता

Edited By Utsav Singh,Updated: 27 Apr, 2024 04:00 PM

aap inaugurated war room regarding lok sabha elections  gopal rai

दिल्ली में लोकसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) के ‘‘वॉर रूम'' का उद्घाटन शनिवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने किया।

नई दिल्ली : दिल्ली में लोकसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) के ‘‘वॉर रूम'' का उद्घाटन शनिवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने किया। ‘आप' ने राष्ट्रीय राजधानी की 7 लोकसभा सीट में से 4 पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि ‘इंडिया' गठबंधन की उसकी सहयोगी कांग्रेस 3 सीट पर चुनाव लड़ रही है। 7 चरण के चुनाव के छठे दौर में 25 मई को इन निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा। ‘आप' की दिल्ली इकाई के संयोजक राय ने कहा कि दीन दयाल उपाध्याय (डीडीयू) मार्ग पर ‘आप' मुख्यालय में स्थित ‘‘वॉर रूम'' में विभिन्न उद्देश्यों के लिए 12 टीम होंगी।

PunjabKesari

‘आप' पूर्वी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली और नयी दिल्ली से चुनाव लड़ रही है, वहीं कांग्रेस उत्तर-पूर्वी दिल्ली, उत्तर-पश्चिम दिल्ली और चांदनी चौक से चुनाव लड़ रही है। उन्होंने कहा कि चारों निर्वाचन क्षेत्रों के लिए प्रभारी नियुक्त किए गए हैं और वे सुनिश्चित करेंगे कि ‘आप' का प्रचार अभियान व्यवस्थित तरीके से चले। राय ने कहा कि व्यवस्थागत, प्रचार अभियान प्रबंधन, कानूनी कार्य, डेटा प्रबंधन और विश्लेषण तथा मीडिया और सोशल मीडिया के लिए समर्पित टीम पार्टी द्वारा लड़ी जा रही 4 सीट पर सुचारू और संगठित प्रचार सुनिश्चित करेंगी।

PunjabKesari

जेल में बंद ‘आप' प्रमुख एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल के शाम को पूर्वी दिल्ली से पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप कुमार के समर्थन में पहले रोड शो पर राय ने कहा कि इस कार्यक्रम के साथ पार्टी का लोकसभा अभियान ‘‘जेल का जवाब वोट से'' अपने तीसरे चरण में प्रवेश करेगा। पिछले महीने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ ‘‘जेल का जवाब वोट से'' अभियान के पहले दो चरण में चार निर्वाचन क्षेत्रों में घर-घर जाकर संपर्क किया गया और ‘‘संकल्प सभा'' आयोजित की गईं।

PunjabKesari

राय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ गुस्सा है और ‘‘यह चुनाव दिल्ली की जनता लड़ रही है।'' दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीट पर चुनाव के लिए नामांकन 29 अप्रैल से शुरू होगा।

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!