Edited By Mansa Devi,Updated: 11 Aug, 2025 10:49 AM

महाराष्ट्र के नाशिक जिले में मनमाड के पास पुणे-इंदौर हाईवे पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है, जहाँ एक ओवरलोड ट्रक देखते ही देखते पलट गया। यह पूरी घटना ट्रक के पीछे आ रहे एक बाइक सवार ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो...
नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के नाशिक जिले में मनमाड के पास पुणे-इंदौर हाईवे पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है, जहाँ एक ओवरलोड ट्रक देखते ही देखते पलट गया। यह पूरी घटना ट्रक के पीछे आ रहे एक बाइक सवार ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
कैसे हुआ हादसा?
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ट्रक में उसकी क्षमता से कहीं ज़्यादा सामान लदा हुआ था, जिससे वह एक तरफ़ झुका हुआ था। इसके बावजूद, चालक उसे तेज़ी से चला रहा था। कुछ दूरी तय करने के बाद, ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क के किनारे पलट गया।
गनीमत यह रही कि ट्रक सड़क से बाईं ओर पलटा, जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। इस घटना में चालक को मामूली चोटें आई हैं, जबकि ट्रक को भारी नुकसान हुआ है। यह घटना एक बार फिर ओवरलोडिंग और लापरवाही से गाड़ी चलाने के ख़तरों को उजागर करती है।