Edited By Pardeep,Updated: 07 Dec, 2025 11:53 PM

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में रविवार को एक कार और ट्रक की टक्कर में चार पुरुषों और 17 वर्षीय एक लड़के की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
नेशनल डेस्कः छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में रविवार को एक कार और ट्रक की टक्कर में चार पुरुषों और 17 वर्षीय एक लड़के की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना दुलदुला थाना क्षेत्र के पतराटोली गांव के पास तड़के उस समय हुई, जब कार सवार लोग मनोरा के पास एक मेले में ‘ऑर्केस्ट्रा शो' देखने के बाद अपने पैतृक स्थान खटंगा लौट रहे थे। दुलदुला थाना प्रभारी केके साहू ने बताया, “कार और ट्रक के बीच आमने-सामने की हुई टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार सवार सभी पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।” घटना के बाद कुछ ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को इस दुर्घटना की सूचना दी।
अधिकारी ने बताया कि दुलदुला थाना पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से क्षतिग्रस्त वाहन से शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान रामप्रसाद यादव (26), उदय कुमार चौहान (18), सागर त्रिकी (22), दीपक प्रधान (19) और अंकित तिग्गा (17) के रूप में हुई है। ये सभी खटंगा निवासी थे। साहू ने बताया कि दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया और उसकी तलाश जारी है।