सिंगापुर एयरलाइंस की फर्जी वर्दी और ID कार्ड के साथ दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार हुआ आरोपी

Edited By Radhika,Updated: 26 Apr, 2024 11:01 AM

accused arrested from delhi airport with fake uniform of singapore airlines

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक फर्जी पॉयलट पकड़ा गया है। संदेह के आधार पर पूछताछ के बाद इस मामले का खुलासा हुआ। फिलहाल CISF ने फर्जी पायलट को दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया है।

नेशनल डेस्क: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक फर्जी पॉयलट पकड़ा गया है। संदेह के आधार पर पूछताछ के बाद इस मामले का खुलासा हुआ। फिलहाल CISF ने फर्जी पायलट को दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी यूपी के गौतमबुद्ध नगर का रहने वाला है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 25 अप्रैल को एयरपोर्ट स्काईवॉक के पास एक शख्स पायलट की यूनिफॉर्म में टहलता हुआ नजर आया। पूछने पर उसने बताया कि वह  सिंगापुर एयरलाइंस में पायलट है। इस दौरान उसके गले में एक आईडी कार्ड भी था।

आरोपी की पहचान 24 साल के संगीत सिंह के तौर पर हुई। उसने बिजनेस कार्ड मेकर App से सिंगापुर एयरलाइंस के पायलट का फर्जी आईडी कार्ड बनवाया और  द्वारका इलाके से पायलट की यूनिफॉर्म खरीदी। मामले की जांच के दौरान पता चला कि आरोपी ने साल 2020 में मुंबई से 1 साल का एविएशन हॉस्पिटेलिटी कोर्स किया था। वह लगातार अपने परिवार से झूठ बोलता रहा कि वह पायलट है। फिलहाल CISF ने फर्जी पायलट को पकड़कर दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया है। दिल्ली पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!