Daily horoscope: ग्रह-नक्षत्रों की चाल से जानें अपनी राशि का हाल

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 05 May, 2022 07:47 AM

rashifal in hindi

मेष: किसी बड़े व्यक्ति की मदद या सहयोग लेने के लिए यदि आप उसे

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष: किसी बड़े व्यक्ति की मदद या सहयोग लेने के लिए यदि आप उसे अपरोच करेंगे, तो वह आपकी बात धीरज तथा ध्यान से सुनेगा।

वृष: खेती उत्पादों, खेती उपकरणों, खादों, बीजों, करियाना वस्तुओं का काम करने वालों को अपनी कामकाजी मेहनत की अच्छी रिटर्न मिलेगी।

मिथुन: व्यापारिक तथा कामकाजी कामों के लिए सितारा अच्छा, जिस काम के लिए यत्न करेंगे, उसमें कामयाबी मिलेगी, मगर गले में खराबी का डर।

कर्क: समय उलझनों, झगड़ों, पेचीदगियों वाला, इसलिए जो भी काम करें, ध्यान से करें, क्योंकि सितारा विपरीत हालात बनाने वाला है।

सिंह: सितारा व्यापार कारोबार के कामों को संवारने तथा अर्थ दशा कंफर्टेबल रखने वाला, मगर हल्की नेचर वाले लोग नुक्सान पहुंचा सकते हैं।

तुला: मजबूत सितारा आपको हर फ्रंट पर दूसरों पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, नेक कामों में ध्यान, इरादों में मजबूती।

कन्या:  सरकारी गैर सरकारी कामों में कामयाबी मिलेगी, अफसरों के रुख में लचक रहेगी जो आपकी किसी समस्या को संवार सकती है।

वृश्चिक: सेहत के प्रति अटैंटिव रहना जरूरी, नुक्सान-धन हानि का भी भय, सफर भी टाल दें, मगर अर्थ दशा ठीक-ठाक रहेगी।

धनु: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, यत्नों इरादों में कामयाबी मिलेगी, मगर फैमिली फ्रंट पर तालमेल-सद्भाव बना रहेगा।

मकर: दुश्मनों को न तो कमजोर समझें और न ही नुक्सान पहुंचा सकने की उनकी नैगेटिव फोर्स का कम अनुमान लगाएं।

कुम्भ: आम सितारा बेहतर, यत्न करने पर प्लानिंग कुछ आगे बढ़ेगी, मान-सम्मान की प्राप्ति, शुभ कामों में ध्यान।

मीन: कोर्ट-कचहरी के साथ जुड़े किसी काम को हाथ में लेने पर बेहतर रिजल्ट मिलेगा, शत्रु कमजोर-निस्तेज रहेंगे।

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!