पालघर मामले में पुलिस की बढ़ी चिंता, साधुओं की हत्या का आरोपी निकला कोरोना पॉजिटिव

Edited By vasudha,Updated: 02 May, 2020 01:48 PM

accused of killing sadhus turned out to be corona positive

महाराष्ट्र के पालघर में दो साधुओं और एक वाहन चालक की पीट-पीट कर हत्या करने के मामले में वाडा थाने में बंद आरोपियों में से एक आरोपी कोरोना वायरस ‘कोविड-19'' की जांच में पॉजिटिव पाया गया है। पुलिस और स्वास्थ्य कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है...

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के पालघर में दो साधुओं और एक वाहन चालक की पीट-पीट कर हत्या करने के मामले में वाडा थाने में बंद आरोपियों में से एक आरोपी कोरोना वायरस ‘कोविड-19' की जांच में पॉजिटिव पाया गया है। पुलिस और स्वास्थ्य कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है। 

 

जिला सिविल सर्जन डॉ. कंचन वानेरे ने बताया कि वाडा थाने में बंद एक आरोपी कोरोना संक्रमित पाया गया है। आरोपी का विदेश यात्रा का कोई इतिहास नहीं है जिससे प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। प्रशासन ने आरोपी के संपर्क में आए कर्मियों का तेजी से पता लगाना शुरू कर दिया है ताकि पता चल सके कि उसे यह संक्रमण कहां से लगा।

 

डॉ वानेरे ने बताया कि एहतियातन इस आरोपी के संपर्क में आये 23 पुलिसकर्मियों और 20 अन्य आरोपियों को क्वारंटीन कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि संक्रमित आरोपी को सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया है। सूत्रों के अनुसार 18 अप्रैल को नौ किशोरों सहित सभी 110 आरोपियों का महामारी कोरोना का परीक्षण किया गया था और सभी की रिपोर्ट निगेटिव आयी थी। 

 

शुक्रवार को वाडा पुलिस लॉकअप में बंद आरोपी का दूसरा कोरोना परीक्षण किया गया तो उसकी रिपोर्अ पॉजिटिव आयी। अब मेडिकल टीम आरोपी के परिजनों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। इसके अलावा उन कर्मचारियों की भी जांच की जा रही है जो आरोपी के संपर्क में तब आए थे, जब उसे 30 अप्रैल को अदालत ले जाया गया था। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!