विजय रैली निकाल रहे कांग्रेस नेताओं पर एसिड अटैक, 10 घायल

Edited By Yaspal,Updated: 03 Sep, 2018 06:19 PM

acid attack 10 wounded congress leaders firing victory raily

कर्नाटक में निकाय चुनाव के वोटों की गिनती के बीच बड़ी घटना सामने आई है। जीत दर्ज करने वाले कांग्रेसी नेता विजय रैली निकाल रहे थे...

नेशनल डेस्कः कर्नाटक में निकाय चुनाव के वोटों की गिनती के बीच बड़ी घटना सामने आई है। जीत दर्ज करने वाले कांग्रेसी नेता विजय रैली निकाल रहे थे, इसी दौरान तुमकुर क्षेत्र के अंदर ऐसी ही एक रैली में ऐसिड अटैक का मामला सामने आया है। इस घटना में कांग्रेस के करीब 10 कार्यकर्ता के घायल होने की खबर है।

एसिड अटैक में घायलों कार्यकर्ताओं को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं इस मामले में किसका हाथ है, ये अभी साफ नहीं हो पाया है। डॉक्टर के मुताबिक, हमले में जिस एसिड का इस्तेमाल हुआ है, वह बाथरूम में क्लिनर जैसा लग रहा है। जख्मी सभी 10 लोग खतरे से बाहर हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। एक शख्स ने मामला दर्ज कराया है।


तुमकुर के एसपी ने कहा, कांग्रेस उम्मीदवार की जीत के बाद उनके समर्थकों ने रैली निकाली। उसी भीड़ में छुपे किसी शख्स ने लोगों पर एसिड डाल दिया। इससे कुछ लोगों ने एलर्जी की शिकायत की, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!