Breaking




Pahalgam Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद एक्शन, घाटी से हिरासत में लिए गए 1500 से ज्यादा लोग

Edited By Pardeep,Updated: 24 Apr, 2025 06:08 AM

after the pahalgam attack 1500 people were detained from all over kashmir

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों ने कार्रवाई शुरू कर दी है। सुरक्षाबलों ने घाटी से 1500 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है। इनमें वो लोग शामिल हैं जो ओवर ग्राउंड वर्कर (OGW) हैं या फिर आतंकी गतिविधियों में शामिल रहे...

नेशनल डेस्कः जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों ने कार्रवाई शुरू कर दी है। सुरक्षाबलों ने घाटी से 1500 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है। इनमें वो लोग शामिल हैं जो ओवर ग्राउंड वर्कर (OGW) हैं या फिर आतंकी गतिविधियों में शामिल रहे हैं। 

क्या है OGW?
ओवर ग्राउंड वर्कर्स वे लोग हैं जो हिजबुल मुजाहिदीन, जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-ताइबा जैसे आतंकवादी संगठनों को रसद (logistics), नकदी, शरण, जानकारी और दूसरी बुनियादी मदद करते हैं। ये लोग आमतौर पर हथियार नहीं उठाते, लेकिन आतंकी गतिविधियों में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से समर्थन करते हैं। जम्मू और कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद इनकी भूमिका और गतिविधियों पर सुरक्षा बलों का ध्यान बढ़ा है।

चप्पे-चप्पे पर सेना की निगरानी
इस हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा को लेकर नए दिशा-निर्देश तैयार किए जा रहे हैं। संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षाबल तैनात किए जा रहे हैं और धार्मिक, राजनीतिक व सार्वजनिक आयोजनों पर खास नजर रखी जा रही है। केंद्र सरकार ने साफ किया है कि आतंक के खिलाफ यह लड़ाई अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है और किसी भी साजिश को सफल नहीं होने दिया जाएगा।

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!