बंगाल का चाहते हैं विकास तो ममता सरकार को उखाड़ कर फेंक दो, BJP को दें एक मौका: शाह

Edited By Seema Sharma,Updated: 05 Nov, 2020 01:16 PM

amit shah in west bengal says give bjp a chance

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे के लिए बुधवार रात कोलकाता पहुंचे। पार्टी सूत्रों ने बताया कि शाह यहां 2021 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी के सांगठनिक कार्यों का जायजा लेने पहुंचे हैं। शाह गुरुवार को यहां पार्टी कार्यकर्त्ताओं से...

नेशनल डेस्क: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल ममता बनर्जी सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान करते हुए कहा आने वाले दिनों में यहां भाजपा की सरकार दो तिहाई बहुमत से बनने जा रही है। शाह ने भगवान बिरसा मुंडा को आज बांकुरा में श्रद्धांजलि देने के बाद अपने दो दिन के पश्चिम बंगाल दौरे की शुरुआत की। उन्होंने कहा बंगाल में एक ओर ममता सरकार को लेकर भयंकर जनआक्रोष दिखाई पड़ता है और दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति एक आशा और श्रद्धा दिखाई पड़ती है। शाह ने लोगों का आह्वान किया कि राज्य में युवाओं को नौकरी, गरीबों को गरीबी से बाहर निकालने के लिए ममता सरकार को उखाड़कर फेंक दीजिए।

PunjabKesari

शाह ने कहा भाजपा को एक मौका पश्चिम बंगाल में दीजिए और हम आने वाले दिनों में यहां पर सोनार बांग्ला की रचना करने के लिए मोदी के नेतृत्व में भरसक प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा जिस प्रकार के दमन का चक्र, विशेषकर भाजपा के कार्यकर्त्ताओं पर ममता सरकार ने चलाया है, वह निश्चित रूप से कह सकते हैं कि ममता सरकार का आखिरी समय आ गया है और आने वाले दिनों में यहां भाजपा की सरकार दो तिहाई बहुमत से बनने जा रही है। शाह ने कहा मोदी सरकार की 80 से अधिक योजनाएं जो गरीबों, दलितों और पिछड़े वर्गों के लिए हैं ममता सरकार के राज्य में जरूरतमंदों तक नहीं पहुंच रही हैं और अब समय आ गया है कि राज्य में बदलाव हो।

PunjabKesari

पश्चिम बंगाल में अगले वर्ष के मध्य से पहले विधानसभा चुनाव होने हैं। शाह गुरुवार को यहां पार्टी कार्यकर्त्ताओं से बातचीत करेंगे। शाह के साथ यहां भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय मौजूद थे। नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पार्टी कार्यकर्त्ताओं ने ‘अमित शाह जिंदाबाद और भारत माता की जय' के नारे लगाए।बता दें कोविड-19 महामारी के बाद से शाह की राज्य में पहली यात्रा है। वह इससे पहले एक मार्च को यहां आए थे। भाजपा बंगाल में आने वाले चुनावों के लिए अपनी पकड़ मजबूत कर रही है। हाल ही में हुए एक सर्वे के मुताबिक बंगाल में भाजपा की छवि काफी स्ट्रांग हो रही है।

PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!