क्या भारत में बारिश होने पर सारे विमान रडार के दायरे से बाहर हो जाते हैं: राहुल

Edited By Pardeep,Updated: 14 May, 2019 10:46 PM

are all the airplanes out of the radar radius after rains in india rahul

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘रडार और बादल'' वाले बयान पर चुटकी लेते हुए मंगलवार को कहा कि भारत में जब बारिश होती है तो क्या सारे विमान रडार के दायरे से बाहर हो जाते हैं। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी अपने भाई...

नेशनल डेस्कः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘रडार और बादल' वाले बयान पर चुटकी लेते हुए मंगलवार को कहा कि भारत में जब बारिश होती है तो क्या सारे विमान रडार के दायरे से बाहर हो जाते हैं। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी अपने भाई के अंदाज में कहा कि मोदी का सच अब ‘लोगों के रडार' पर है।
PunjabKesari
प्रधानमंत्री मोदी ने 26 फरवरी को बालाकोट में वायु सेना की कार्रवाई के संदर्भ में हाल ही में कहा था कि बादल होने से वायु सेना के विमानों को पाकिस्तानी रडारों से बचने में मदद मिली। मध्य प्रदेश के नीमच, उज्जैन और खंडवा में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मोदी ने चुनाव प्रचार के दौरान उनके परिवार का अपमान किया लेकिन वह प्रधानमंत्री के माता-पिता के बारे में कभी गलत नहीं बोलेंगे। गांधी ने कहा, ‘‘मैं मर जाऊंगा, लेकिन मोदीजी के माता-पिता का कभी अपमान नहीं करुंगा।''
PunjabKesari
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार के साथ मोदी के साक्षात्कार की ओर इशारा करते हुए राहुल ने कहा, ‘‘बादलों और आम की बात हो रही है लेकिन उन मुद्दों पर कुछ नहीं बोला जा रहा, जिनकी बात होनी चाहिए।'' उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने बेरोजगार युवाओं के लिए क्या किया। गांधी ने कहा, ‘‘अरे नरेन्द्र मोदीजी, आम खाना मत सिखाइये। आप लोगों को बताइये कि आपने रोजगार देने, भ्रष्टाचार रोकने, कालाधन विदेशों से वापस लाने एवं किसानों को उनकी उपज का सही दाम दिलाने के बारे में क्या किया? देश के लोग इस बारे में जानना चाहते हैं। लेकिन मोदी जी अब इनके बारे में बात नहीं करते हैं।''
PunjabKesari
प्रियंका गांधी ने पंजाब के बठिंडा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें सोमवार को इसी शहर में प्रधानमंत्री की रैली के बारे में भी पता चला। उन्होंने मोदी की रैली के दौरान तेज हवाओं में कुछ तंबुओं के गिरने का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘मुझे यह भी पता चला कि बठिंडा के बादलों ने उनकी झूठ की बौछार पर जवाब दिया।''
PunjabKesari
प्रियंका ने कहा, ‘‘तेज हवाएं हों या तूफान हो या बादल छाये हों, लेकिन उनका झूठ इस देश की जनता के रडार पर आ गया है। वह आपके सामने दुष्प्रचार करते हैं, झूठ बोलते हैं, बड़े दावे करते हैं और जब आप उनके दुष्प्रचार को सुनते हैं, तो आपको लगता है कि पिछले 70 साल में देश में कुछ नहीं हुआ और केवल इन्हीं पांच साल में सारा विकास हुआ है।''

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!