सेना को मिलेगी एके-203 राइफल्स, रूस के साथ हुआ समझौता

Edited By Yaspal,Updated: 03 Mar, 2019 06:36 PM

army to meet ak 203 rifles russia agreement

भारत सरकार ने रूसी कंपनी के साथ मिलकर एके-47 राइफल का आधुनिक वर्जन एके-203 बनाएगी। इसके लिए आयुध निर्माणी बोर्ड और रूसी कंपनी कंसर्न क्लानिश्कोव के बीच औपचारिक करार किया गया है। खबरों के मुताबिक, करीब साढ़े सात लाख एके-203 राइफल रूस...

नेशनल डेस्कः भारत सरकार ने रूसी कंपनी के साथ मिलकर एके-47 राइफल का आधुनिक वर्जन एके-203 बनाएगी। इसके लिए आयुध निर्माणी बोर्ड और रूसी कंपनी कंसर्न क्लानिश्कोव के बीच औपचारिक करार किया गया है। खबरों के मुताबिक, करीब साढ़े सात लाख एके-203 राइफल रूस की कंपनी भारत में ही ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के साथ मिलकर बनाएगी। भारतीय सेना को अब एके 47 की जगह एके-203 असॉल्ट राइफलें मिलेंगी।
PunjabKesari
यह सौदा रक्षा मंत्रा के उस अनुंबध के तहत किया गया है, जिसमेंम मंत्रालय ने साढ़े 6 लाख राइफल की खरीद के लिए ‘अभिरुचि पत्र’ मांगे थे। उस समय दोनों देशो के बीच एके-103 राइफल पर बात हुई थी। लेकिन कुछ कारणों के चलते अनुबंध नहीं हो पाया था। हालांकि अब भारत सरकार और रूस के बीच 2018 का मॉडल एके-203 पर सहमति बन गई है। जानकारी के मुताबिक, ये एके सीरीज की सबसे खतरनाक राइफल है।


बता दें कि हाल ही में केंद्र सरकार ने करीब 72 हजार असॉल्ट राइफलों की खरीद के लिए एक अमेरिकी कंपनी से भी करार किया है, जिसके तहत करीब 700 करोड़ रुपये में ये राइफलें खरीदी जाएंगी।
PunjabKesari

 

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!