मुलायम सिंह के करीबी व बिल्डर संजय सेठ के ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा

Edited By ,Updated: 18 Jun, 2015 06:28 PM

article

सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव परिवार के करीबी बिल्डर संजय सेठ के एक साथ लखनऊ स्थित 12 ठिकानों पर इनकम टैक्स ने छापा मारा है।

लखनऊ(नासिर): सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव परिवार के करीबी बिल्डर संजय सेठ के एक साथ लखनऊ स्थित 12 ठिकानों पर इनकम टैक्स ने छापा मारा है। बिल्डर संजय सेठ सपा की एमएलसी लिस्ट में नाम आने से चर्चा में आए थे। लखनऊ के लालबाग स्थित शालीमार स्क्वॉयर बिल्डिंग में उनके ऑफिस पर भी इनकम टैक्स की रेड पड़ी है। इसके अलावा इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीमें संजय सेठ के मुंबई और दिल्ली के ऑफिस पर भी छापेमारी कर रही है। खास बात ये रही कि इधर एमएलसी लिस्ट में शामिल संजय सेठ के ठिकानों पर रेड पड़ रही थीए उधर सीएम अखिलेश यादव राजभवन में राज्यपाल से मिलने पहुंचे। इस दौरान दोनों के बीच एमएलसी लिस्ट के मुद्दे पर अहम बातचीत हुई।

हमारे संवाददाता से बातचीत में एक इनकम टैक्स अफसर ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि लखनऊ में अलग-अलग 12 स्थानों पर इनकम टैक्स की रेड मारी गयी है। इसके लिए 12 अलग-अलग सेंटर से टीम बुलाई गई थी। सुबह आठ बजे एक साथ सभी 12 ठिकानों पर छापा मारा गया है। शालीमार स्क्वॉयर स्थित संजय सेठ का ऑफिस बंद था। इसको करीब साढ़े 11 बजे खुलवाया गया। इसके बाद ही इनकम टैक्स के अफसर ऑफिस में दाखिल हो पाए। सपा की एमएलसी लिस्ट में शामिल है नाम : सपा ने राजभवन को जो एमएलसी की लिस्ट भेजी हैए इसमें संजय सेठ का नाम है। इस पर आपत्ति दर्ज कराई गई है। इसी के चलते राजभवन से अभी लिस्ट को राज्यपाल राम नाइक ने क्लियरेंस भी नहीं दी है। 
 
संजय सेठ हैं यादव परिवार के करीबी-
विवादित बिल्डर संजय सेठ यूपी की सत्ता पर विराजमान यादव परिवार के काफी करीबी हैं। यही वजह है कि सपा एमएलसी के रूप में संजय सेठ को लाने पर अड़ी हुई हैए जबकि राज्यपाल राम नाइक संजय सेठ के नाम पर आपत्ति दर्ज करा चुके हैं। संजय सेठ के पास इस समय यूपी सरकार के कई बड़े प्रोजेक्ट भी हैं। मौजूदा वक्त में उनकी कंपनी आलमबाग बस अड्डाए जयप्रकाश कन्वेंशन सेंटर और चक गंजरिया में कंस्ट्रकशन करवा रही है।
ब्यूरोक्रेसी में मची हलचल :
संजय सेठ ऐसे बिल्डर हैं, जिनका जलवा मायावती सरकार में तो कायम था ही सपा सरकार में उनका दबदबा और बढ़ गया। उनके ब्यूरोक्रेट्स से भी अच्छे संबंध हैं। ऐसे में संजय सेठ के ठिकानों पर छापेमारी से यूपी के ब्यूरोक्रेट्स में भी हलचल मची हुई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!