IEA का दावा- ​​​​​​​ 2025 तक विश्व की आधी बिजली की खपत करेगा एशिया

Edited By Tanuja,Updated: 08 Feb, 2023 06:37 PM

asia set to use half of world s electricity by 2025 iea

अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (IEA) ने बुधवार को जारी एक नए अनुमान में  दावा किया है कि एशिया 2025 तक विश्व की आधी बिजली का उपयोग करेगा, जबकि...

बर्लिन: अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (IEA) ने बुधवार को जारी एक नए अनुमान में  दावा किया है कि एशिया 2025 तक विश्व की आधी बिजली का उपयोग करेगा, जबकि अफ्रीका वैश्विक आबादी की अपनी हिस्सेदारी से काफी कम (बिजली की) खपत करना जारी रखेगा।  एजेंसी ने कहा कि एशिया में बिजली की ज्यादा खपत 1.4 अरब आबादी वाले चीन में की जाएगी, जिसकी वैश्विक विद्युत खपत में हिस्सेदारी 2015 के एक चौथाई से बढ़ कर इस दशक के मध्य तक एक तिहाई हो जाएगी।

 

IEA के ऊर्जा बाजार एवं सुरक्षा निदेशक केसुके सदामोरी ने कहा, ‘‘चीन यूरोपीय संघ, अमेरिका और भारत की संयुक्त विद्युत खपत से अधिक बिजली की खपत करेगा।'' वहीं, इसके उलट अफ्रीका-जहां करीब आठ अरब लोग रहते हैं-2025 में वैश्विक बिजली खपत का महज 3 प्रतिशत ही उपभोग करेगा। सदामोरी ने कहा, ‘‘इसका और तेजी से बढ़ती आबादी का यह मतलब है कि अफ्रीका में विद्युतीकरण बढ़ाने की अत्यधिक जरूरत है।''

 

IEA की वार्षिक रिपोर्ट में अनुमान जताया गया है कि परमाणु ऊर्जा और पवन एवं सौर ऊर्जा जैसे स्रोतों से आने वाले तीन वर्षों में वैश्विक विद्युत आपूर्ति का एक बड़ा हिस्सा पूरा किया जाएगा। एजेंसी की 134 पन्नों की रिपोर्ट में यह भी चेतावनी दी गई है कि बिजली की मांग एवं आपूर्ति मौसम पर निर्भर होती जा रही है और वह इस समस्या का नीति निर्माताओं से समाधान करने की अपील करती है।  

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!