Assembly election 2021: अमित शाह का दावा- पुडुचेरी में अगली सरकार NDA की होगी

Edited By vasudha,Updated: 28 Feb, 2021 01:52 PM

assembly election 2021 amit shah puducherry

भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मैं अपने राजनीतिक अनुभव के आधार पर कहना चाहता हूं कि अगले चुनाव में पुडुचेरी में भाजपा के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनने जा रही है। शाह पुडुचेरी के कराईकल में जनसभाओं को संबोधित कर रहे...

नेशनल डेस्क: भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मैं अपने राजनीतिक अनुभव के आधार पर कहना चाहता हूं कि अगले चुनाव में पुडुचेरी में भाजपा के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनने जा रही है। शाह पुडुचेरी के कराईकल में जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं। यहां निर्वाचन आयोग ने चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। 

 

अमित शाह के संबोधन की मुख्य बातें 

 

  • नरेंद्र मोदी ने 115 से ज़्यादा योजनाओं को यहां भेजकर पुडुचेरी के सर्वांगीण विकास के लिए कदम आगे बढ़ाए।
  • मगर यहां एक सरकार थी जो छोटी राजनीति करना चाहती थी, इनके मन में डर था कि अगर पुडुचेरी में ये योजनाएं लोकप्रिय होती हैं तो उनकी नींव खत्म हो जाएगी। 
  • कांंग्रेस आरोप लगा रही है कि भाजपा ने उनकी सरकार को गिराया है। आपने मुख्यमंत्री ऐसा व्यक्ति बनाया था जो अपने सर्वोच्च नेता के सामने अनुवाद करने में भी झूठ बोले, इस तरह के झूठे व्यक्ति को आपने मुख्यमंत्री बनाया। 
  • कांग्रेस पार्टी वंशवाद और परिवारवाद के कारण केवल पुडुचेरी में ही नहीं पूरे देश में बिखर रही है। 


नारायणसामी सरकार ने भ्रष्टाचार की गंगा बहाई: शाह 

  • पुडुचेरी में भ्रष्टाचार की गंगा को बहाने का काम नारायणसामी की सरकार ने किया।
  • 15,000 करोड़ रुपये भारत सरकार ने यहां के विकास के लिए भेजे। क्या आपके गांवों में ये पैसा आया है?
  • नारायणसामी की सरकार ने ये 15,000 करोड़ रुपये गांधी परिवार के सेवा में दिल्ली भेज दिया।

 

पुडुचेरी को पीएम मोदी ने दिए तोहफे

  • नरेन्द्र मोदी जी की केंद्र सरकार ने पुडुचेरी  के विकास के लिए ढेर सारे काम किए हैं।
  • पुडुचेरी के अंदर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए उड़ान योजना के तहत बेंगलुरु और हैदराबाद से पुदुचेरी को जोड़ा गया है।
  • 25 तारीख को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक छोटे पोर्ट का भूमिपूजन करके यहां पर जो सागर किनारे रहने वाले लोग हैं उनके विकास के लिए एक बहुत बड़ा रास्ता खोला है।
  • ये पोर्ट 2009 से बंद था, अब बहुत जल्दी ही शुरू होने जो रहा है।

 

मैं तमिल सीखना चाहता हूं: शाह

  • मैं पुडुचेरी  की जनता को आश्वस्त करना चाहता हूं कि आप NDA सरकार बनाइए, 2022 आजादी के 75 साल जब होंगे तब यहां पर हर गरीब के घर में नल से शुद्ध पीने का पानी पहुंचाने का काम भाजपा सरकार करेगी।
  • आज मन की बात में प्रधानमंत्री जी ने कहा कि जब सीएम थे तब भी तमिल नहीं सीख पाएं, पीएम हैं फिर भी।
  • मैं तमिल सीखना चाहता हूं और तमिल भाइयों से तमिल भाषा में बात करना चाहता हूं।


शाह के कार्यालय द्वारा जारी कार्यक्रम के मुताबिक वह आज सुबह पुडुचेरी में कराईकल में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह तमिलनाडु में विल्लूपुरम जिले के जानकीपुरम में ‘विजय संकल्प रैली' में हिस्सा लेंगे। इसके अलावा शाह राज्य और केंद्रशासित प्रदेश की पार्टी की इकाइयों की सांगठनिक बैठकों में भी हिस्सा लेंगे। भाजपा तमिलनाडु में सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!