नेटवर्क के लिए कुत्ते को ट्रेन में साथ ले गए बाबुल सुप्रियो, ऐसा रहा लोगों का रिएक्शन

Edited By Seema Sharma,Updated: 27 Nov, 2018 02:39 PM

babu supriyo took the dog along with the train for the network

ट्रेन में सफर करते समय यात्रियों को मोबाइल नेटवर्क के संकट का सामना करना पड़ता है। हालांकि अक्सर कंपनियां यह दावा करती हैं कि उनकी सेवा बेहतर है। केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो को भी ट्रेन में सफर के दौरान नेटवर्क

कोलकाताः ट्रेन में सफर करते समय यात्रियों को मोबाइल नेटवर्क के संकट का सामना करना पड़ता है। हालांकि अक्सर कंपनियां यह दावा करती हैं कि उनकी सेवा बेहतर है। केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो को भी ट्रेन में सफर के दौरान नेटवर्क की समस्या से दौ-चार होना पड़ा तो उन्होंने इसके लिए एक अलग ही हल निकाला। अगली बार जब उन्होंने ट्रेन में सफर किया तो वे अपने साथ कुत्ते को ले गए। यह कुत्ता ठीक वैसा ही था जैसा एक मोबाइल नेटवर्क कंपनी का ब्रैंड ऐंबैसडर है। लेकिन केंद्रीय मंत्री को यहां भी निराशा हाथ लगी क्योंकि कुत्ते को साथ ले जाने पर भी उनको ट्रेन में नेटवर्क की समस्या का कोई समाधान नहीं मिला।
 

सुप्रियो ने इस बारे में ट्वीट किया, 'मैं पुग्‍गी एडी को अपने साथ लेकर राजधानी एक्‍सप्रेस में सफर कर रहा हूं और आशा करता हूं कि यात्रा के दौरान नेटवर्क उसके पीछे आएगा। क्‍योंकि यह उनका ब्रैंड ऐंबैसडर है जिसका कि वे अपने विज्ञापनों में दावा करते हैं।' लेकिन केंद्रीय मंत्री के हाथ निराशा लगी और उन्होंने लिखा कि 'दुखद। मेरे इस कदम से कोई मदद नहीं मिली।' सुप्रियो के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उस मोबाइल कंपनी को काफी ट्रोल किया।
PunjabKesari
किसी ने लिखा कि सुप्रियो जी आपने कंपनी की ऐड का गलत मतलब निकाल लिया। कंपनी ने दावा किया था कि आप जहां-जहां जाएंगे यह आपके पीछे-पीछे आएगा न कि नेटवर्क आएगा। आपके पुग्‍गी एडी ने भी ठीक वैसे ही किया वो पूरे सफर में आपके साथ रहा। एक अन्य यूजर ने लिखा कि सर, राजधानी एक्‍सप्रेस का पीछा करते हुए नेटवर्क ट्रेन में मौजूद था और आपके साथ था।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!