Edited By Shubham Anand,Updated: 06 Aug, 2025 09:27 PM

आज धोपेश्वर महादेव मंदिर में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें मंदिर ट्रस्ट के सभी ट्रस्टीगण एवं पुजारीगण उपस्थित रहे। इस बैठक में उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के अधिकारीगण भी शामिल हुए। बैठक का उद्देश्य मंदिर परिसर के समग्र विकास, यात्री...
बरेली : आज धोपेश्वर महादेव मंदिर में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें मंदिर ट्रस्ट के सभी ट्रस्टीगण एवं पुजारीगण उपस्थित रहे। इस बैठक में उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के अधिकारीगण भी शामिल हुए। बैठक का उद्देश्य मंदिर परिसर के समग्र विकास, यात्री सुविधाओं के उन्नयन एवं धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु योजनाओं पर चर्चा करना था।
हर्ष का विषय है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा धोपेश्वर महादेव मंदिर के विकास हेतु ₹7.4 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गई है। साथ ही, माननीय मण्डलीय आयुक्त महोदया द्वारा आगामी सप्ताह में स्थल का निरीक्षण प्रस्तावित है, जिसके बाद विभिन्न परियोजनाओं पर तीव्र गति से कार्य आरंभ होगा। इस ऐतिहासिक मंदिर को एक समृद्ध, सुव्यवस्थित और श्रद्धालुओं के लिए सुविधा-सम्पन्न केंद्र के रूप में विकसित करने का संकल्प लिया गया है।
आप सभी की सहभागिता और सहयोग इस परिवर्तन का आधार है।
डॉ. तनु जैन - मुख्य कार्यपालक अधिकारी, बरेली छावनी परिषद