Edited By Parveen Kumar,Updated: 18 Jul, 2025 08:42 PM

आंध्र प्रदेश के राजोलू मंडल के सिद्धार्थनगर गांव में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने अपनी लिव-इन पार्टनर पर 'कॉल गर्ल' बनने का दबाव डाला और उसके इनकार करने पर बेरहमी से उसकी हत्या कर दी। यह घटना देश में लगातार बढ़ रही प्रेम-प्रसंग...
नेशनल डेस्क: आंध्र प्रदेश के राजोलू मंडल के सिद्धार्थनगर गांव में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने अपनी लिव-इन पार्टनर पर 'कॉल गर्ल' बनने का दबाव डाला और उसके इनकार करने पर बेरहमी से उसकी हत्या कर दी। यह घटना देश में लगातार बढ़ रही प्रेम-प्रसंग और घरेलू हिंसा से जुड़ी हत्याओं के बीच एक और भयावह उदाहरण है।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, 22 वर्षीय पुष्पा की शादी कुछ साल पहले हुई थी, लेकिन पति से अनबन के बाद वह अपने बेटे के साथ अलग रहने लगी थी। इसी दौरान उसकी मुलाकात बी. शेख शम्मा से हुई। पिछले छह महीनों से पुष्पा और शम्मा लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। शुरुआत में सब कुछ ठीक था, लेकिन धीरे-धीरे शम्मा का असली चेहरा सामने आने लगा। वह शराब का आदी था और पुष्पा पर लगातार शक करता था। उसका व्यवहार दिन-ब-दिन आक्रामक होता जा रहा था।
'कॉल गर्ल' बनने का दबाव और इंकार
शम्मा ने पुष्पा पर कई बार 'कॉल गर्ल' बनने का दबाव बनाया, ताकि वे दोनों मिलकर पैसे कमा सकें। पुष्पा ने हर बार इस बात से साफ इनकार कर दिया, लेकिन शम्मा उसकी एक न सुनता था और लगातार उसे मजबूर करने की कोशिश करता रहा।
चाकू से हमला और मौत
बुधवार रात पुष्पा अपनी मां के घर गई हुई थी, जहां शम्मा भी मौजूद था। उसने एक बार फिर पुष्पा पर वेश्यावृत्ति के लिए दबाव डालना शुरू किया। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों के बीच तीखी बहस हो गई। गुस्से में आगबबूला होकर शम्मा ने पुष्पा पर चाकू से हमला कर दिया। उसने पुष्पा के सीने और पैरों पर कई वार किए, जिससे वह खून से लथपथ होकर वहीं गिर पड़ी और उसकी मौत हो गई। इतना ही नहीं, शम्मा ने पुष्पा की मां और भाई पर भी हमला किया।
पुलिस ने इस मामले में शम्मा को हिरासत में ले लिया है और आगे की जांच जारी है। यह घटना लिव-इन रिलेशनशिप में बढ़ती असुरक्षा और महिलाओं के खिलाफ हिंसा के गंभीर मुद्दे को उजागर करती है।