भाजपा, टीआरएस और एमआईएम कर रही हैं विभाजन की राजनीति: राहुल

Edited By shukdev,Updated: 21 Oct, 2018 01:01 AM

bjp trs and mim are doing politics of division rahul

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) और ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एमआईएम) पर देश में एक साथ मिलकर विभाजनकारी राजनीति करने का आरोप लगाया। राहुल गांधी ने ऐतिहासिक चारमीनार...

हैदराबाद : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) और ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एमआईएम) पर देश में एक साथ मिलकर विभाजनकारी राजनीति करने का आरोप लगाया। राहुल गांधी ने ऐतिहासिक चारमीनार में पूर्व राज्यपाल एवं पूर्व मुयमंत्री के. रोसैया को राजीव गांधी सद्भावना पुरस्कार प्रदान करने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए यह आरोप लगाए। कांग्रेस अध्यक्ष ने रोसैय्या को बधाई देते हुए कहा कि उनकी विचारधारा और कार्यों के लिए उन्हें यह समान दिया जा रहा है।

PunjabKesariराहुल गांधी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अब लड़ाई दो विचारधाराओं के बीच है। उन्होंने कहा, एक तरफ वे लोग है जो देश को बांटना चाहते हैं। वे देश के बारे में बात नहीं करते बल्कि देश के लोग को विभाजित करना चाहते हैं। दूसरी ओर वे लोग है जो देश का एकजुट रखना चाहते हैं। एक नफरत की विचारधारा है दूसरी प्यार की। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को बांट रहे हैं।

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि मोदी देश को बांटने के लिए नफरत फैला रहे हैं। राहुल गांधी ने एमआईएम पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ विभाजनकारी ताकतें एक साथ मिलकर काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि एमआईएम प्रधानमंत्री की मदद क्यों कर रही हैं। वह महाराष्ट्र, बिहार और अन्य राज्यों में भाजपा की मदद कर रही है। दोनों पार्टियों की विचारधारा अलग है लेकिन दोनों की विचारधारा विभाजकारी है। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!