कोई संयुक्त राष्ट्र को राजनीतिक प्लेटफॉर्म के तौर पर इस्तेमाल नहीं कर सकता: थरूर

Edited By Pardeep,Updated: 03 Oct, 2018 05:14 AM

can not use any united nations as a political platform tharoor

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने मंगलवार को भाजपा पर पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि भगवा दल ने विदेशी प्लेटफॉर्म का ‘‘राजनीतिकरण’’ किया है । इससे पहले थरूर ने सुषमा स्वराज के संयुक्त राष्ट्र में भाषण को ‘‘प्रचार’’ करार दिया था जिसकी भाजपा ने आलोचना की...

हैदराबाद: कांग्रेस नेता शशि थरूर ने मंगलवार को भाजपा पर पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि भगवा दल ने विदेशी प्लेटफॉर्म का ‘‘राजनीतिकरण’’ किया है । इससे पहले थरूर ने सुषमा स्वराज के संयुक्त राष्ट्र में भाषण को ‘‘प्रचार’’ करार दिया था जिसकी भाजपा ने आलोचना की थी। थरूर ने कहा कि भाजपा द्वारा आलोचना किए जाने के बाद वह खुद को ‘‘थोड़ा धनी’’ महसूस कर रहे हैं और दावा किया कि सुषमा ने अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दस बार जिक्र किया था और भारत के बारे में केवल पांच बार बातें कीं। 
PunjabKesari
थरूर ने यहां मीडिया से कहा, ‘‘भाजपा चाहती है...और मेरी आलोचना करती है, मैं भी कठोरता से कहता हूं कि जिस तरीके से उन्होंने विदेशी प्लेटफॉर्म का राजनीतिकरण किया है, उससे सभी सच्चे देशभक्त निराश हुए हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने ऐसा प्रधानमंत्री के साथ शुरू किया और अब विदेश मंत्री के साथ खत्म कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘भारत को इस तरीके से विदेश नीति नहीं चलानी चाहिए। मुझे पूरा विश्वास है कि अगर कांग्रेस पार्टी सत्ता में लौटती है तो हम अपनी राजनीतिक लड़ाई विदेशों में नहीं लड़ेंगे।’’ संयुक्त राष्ट्र में सुषमा के संबोधन को भाषण या भाजपा का नारा होने पर सवाल खड़े करते हुए उन्होंने कहा कि सुषमा ने अपने भाषण के पूर्वाद्र्ध में ‘‘नए भारत’’ के लिए मोदी के विजन का जिक्र किया और स्वच्छ भारत मिशन जैसे कार्यक्रमों की चर्चा की। 

थरूर ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘सुषमा स्वराज के भाषण को प्रचार बताने के लिए भाजपा द्वारा आलोचना किए जाने से मैं खुद को धनी महसूस कर रहा हूं। उन्होंने अपने भाषण में नरेन्द्र मोदी का दस बार जिक्र किया और भारत का सिर्फ पांच बार जिक्र किया। अगर आप संयुक्त राष्ट्र का इस्तेमाल राजनीतिक प्लेटफॉर्म के तौर पर करते हैं तो आप झंडे की आड़ में नहीं छिप सकते।’’ उन्होंने पूछा, ‘‘सुषमा स्वराज के भाषण का पूर्वाद्र्ध नरेन्द्र मोदी के ‘‘नए भारत’’ के विजन पर था जिसमें स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत, समर्थ भारत, सुरक्षित भारत, शिक्षित भारत, विकसित भारत, ऊर्जावान भारत, शक्तिमान भारत का जिक्र था। क्या यह संयुक्त राष्ट्र का भाषण था या भाजपा का नारा?’’ 
PunjabKesari
संयुक्त राष्ट्र में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के भाषण की थरूर द्वारा आलोचना किए जाने को लेकर सोमवार को भाजपा ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई थी और कहा था कि विपक्षी दल ने इस परंपरा का उल्लंघन किया कि विदेशों में भारत के रूख पर सभी राजनीतिक दल एक स्वर में बात करेंगे। 
PunjabKesari
भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा था कि कांग्रेस लगातार पाकिस्तान के साथ खड़ी नजर आती है क्योंकि थरूर का बयान केवल एकमात्र घटना नहीं है, विपक्षी दल अक्सर पड़ोसी देश की भाषा बोल रहा है। थरूर ने रविवार को केरल में कथित तौर पर कहा था कि सुषमा ने पाकिस्तान के विषय पर अपनी पार्टी के मतदाताओं को ध्यान में रखकर भाषण दिया न कि उन्होंने दुनिया में भारत की सकारात्मक छवि को ध्यान में रखकर भाषण दिया।      
 

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!