चिदंबरम ने बोला मोदी सरकार पर हमला, कहा- NPR और NRC एक ही सिक्के के दो पहलू

Edited By Yaspal,Updated: 04 Jan, 2020 06:48 PM

chidambaram said attack on modi government said  npr is connected with nrc

कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। चिदंबरम ने कहा कि एनपीआर और एनआरसी एक ही सिक्के के तो पहलू हैं। गृह मंत्री क्यों नहीं कहते कि हम एनपीआर करेंगे लेकिन...

नेशनल डेस्कः कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। चिदंबरम ने कहा कि एनपीआर और एनआरसी एक ही सिक्के के तो पहलू हैं। गृह मंत्री क्यों नहीं कहते कि हम एनपीआर करेंगे लेकिन एनआरसी नहीं करेंगे। उन्हें साफ कहना चाहिए कि एनआरसी लागू नहीं किया जाएगा। हम जनगणना से संबंधित सिर्फ एनपीआर करेंगे। जनगणना के अलावा कुछ नहीं होगा।
PunjabKesari
भाजपा को साफ कहना चाहिए कि हम एनसीआर पर आगे नहीं बढ़ेंगे क्योंकि असम में इसके उलट नतीजे देखने को मिले हैं। जब हमने 2010 में एनपीआर किया था तब असम एनआरसी नहीं था। हमारे पास ऐसा कोई कड़वा अनुभव नहीं था कि 19 लाख लोगों से ज्यादा लोगों को राज्य का माना ही नहीं जा रहा।

उन्होंने तंज कसते हुए कहा, कमरे में कुल 19 लाख छह हजार छह सौ सत्तावन हाथी हैं। आप हाथियों को नजरअंदाज क्यों कर रहे हैं? हाथी वहां बैठे हुए हैं। आप उन हाथियों को देखकर भी अनजान बन रहे हैं और आपको लगता है कि कोई समस्या ही नहीं है। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!