अगस्ता वेस्टलैंड पर कांग्रेस की सफाई, गांधी परिवार का कोई लेना-देना नहीं

Edited By Yaspal,Updated: 20 Jul, 2018 12:24 AM

cleaning of congress on agustawestland gandhi family has nothing to do with

पूर्व रक्षा मंत्री और कांग्रेस वरिष्ठ नेता एके एंटनी ने भारतीय जनता पार्टी पर अगस्ता वेस्टलैंड मामले में गांधी परिवार के खिलाफ झूठ फैलाने का आरोप लगाया है।

नेशनल डेस्कः पूर्व रक्षा मंत्री और कांग्रेस वरिष्ठ नेता एके एंटनी ने भारतीय जनता पार्टी पर अगस्ता वेस्टलैंड मामले में गांधी परिवार के खिलाफ झूठ फैलाने का आरोप लगाया है।

एंटनी ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस ने ही अगस्ता वेस्टलैंड मामले की जांच शुरू करने का आदेश दिया था। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि गांधी परिवार इस मामले से दूर तक कोई संबंध नहीं है। एके एंटनी को कांग्रेस की नई कार्य समिति में (सीडब्ल्यूसी) में जगह दी गई है।

PunjabKesari

गांधी परिवार का कोई लेना-देना नहीं
पूर्व रक्षा मंत्री ने कहा कि अगस्ता वेस्टलैंड मामले में जांच का फैसला लिया। जांच हमारी पहल थी, इस मामले में गांधी परिवार का कोई लेना-देना नहीं है। बीजेपी की ओर से यह फैलाया गया झूठा प्रचार है।

PunjabKesari

गौरतलब है कि बुधवार को ईडी ने दिल्ली अदालत में पूरक चार्जशीट दाखिकर कर वायुसेना के पूर्व प्रमुख एसपी त्यागी, उनके दो चचेरे भाई, वकील गौतम खेतान, दो इलैलियन दलाल और फिनमेक्कानिका को आरोपी बनाया है। पटियाला हाउस कोर्ट में विशेष जज अरविंद कुमार के समक्ष दायर चार्जशीट को 20 जुलाई को विचार के लिए जाएगा।

विदेशी कंपनियों की मदद
चार्जशीट में उन पर करीब 2.8 करोड़ यूरो की मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाया गया है। चार्जशीट में ईडी ने कहा कि इन पैसों की कई विदेशी कंपनियों की मदद से लॉन्ड्रिंग की गई। अदालत 3600 करोड़ रुपये के वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदे से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले की सुनवाई कर रही है।

PunjabKesari

1 जनवरी 2014 को भारत ने फिनमेक्कानिका की ब्रिटिश सहायक कंपनी अगस्ता वेस्टलैंड के साथ अनुबंध तोड़ लिया था। वह भारतीय वायुसेना को 12AW101 वीवीआईपी चौपर की आपूर्ति करने वाला था। कंपनी पर आरोप था कि उसने इस सौदे को हासिल करने के लिए आरोपियों को 423 करोड़ रुपये की घूस दी थी।


 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!