ऑक्सीजन सिलेंडर के बदले सीएनजी सिलेंडर देकर कर रहा था ठगी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Edited By Hitesh,Updated: 26 May, 2021 01:05 PM

cng cylinder instead of oxygen cylinder sold in delhi accused arrested

ऑक्सीजन सिलेंडर के बदले सीएनजी सिलेंडर बेचने वाले एक आरोपी को जगतपुरी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी कबाड़ से 1500 रुपए में सीएनजी सिलिंडर खरीदकर उसे दस हजार रुपये में बेच दिया करता था। फिलहाल इस आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है। शाहदरा जिला...

नेशनल डेस्क: ऑक्सीजन सिलेंडर के बदले सीएनजी सिलेंडर बेचने वाले एक आरोपी को जगतपुरी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी कबाड़ से 1500 रुपए में सीएनजी सिलिंडर खरीदकर उसे दस हजार रुपए में बेच दिया करता था। फिलहाल इस आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है। शाहदरा जिला पुलिस उपायुक्त साथिया सुंदरम ने जानकारी देते हुए बताया है कि आरोपी की पहचान शास्त्री पार्क के यमुना खादर निवासी मोहम्मद शकील के रूप में की गई है।

जगतपुरी निवासी मोहित आरोड़ा ने पुलिस को बताया था कि लोगों के साथ ठगी हो रही है। उसने बताया कि उनके पिता कोरोना संक्रमित हैं। उन्हें ऑक्सीजन की जरूरत थी तो वह 20 मई को ऑक्सीजन के खाली सिलिंडर खरीदने के बारे में पता कर रहा था। उसे इस दौरान सोशल मीडिया से सिलिंडर मुहैया करवाने वाला नंबर मिला। संपर्क करने पर आरोपी ने खाली सिलिंडर के लिए 10 हजार रुपए मांगे। इसके बाद पीड़ित ने गीता कॉलोनी आकर आरोपी से सिलेंडर खरीद लिया।

जब वह इस सिलेंडर में ऑक्सीजन भरवाने गया तो बताया गया कि यह सीएनजी का सिलेंडर है और इसमें ऑक्सीजन नहीं भरी जा सकती। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की और मोबाइल नंबर से लोकेशन का पता लगाकर आरोपी को शास्त्री पार्क के यमुना खादर से गिरफ्तार कर लिया।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!