सुरजेवाला बोले- कांग्रेस ने पहले ही चेताया था, कुछ लोग दंगों वाली दिल्ली बनाना चाहते हैं

Edited By Yaspal,Updated: 25 Feb, 2020 07:50 PM

congress had already warned some people want to make riot delhi

कांग्रेस ने दिल्ली और देश की जनता से साम्प्रदायिक सछ्वाव बनाए रखने की अपील करते हुए मंगलवार को कहा कि नृशंस दंगों के दोषियों, असली अपराधियों, उपद्रवियों और उन्हें भड़काने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जानी चाहिए। कांग्रेस के मीडिया

नई दिल्लीः कांग्रेस ने दिल्ली और देश की जनता से साम्प्रदायिक सछ्वाव बनाए रखने की अपील करते हुए मंगलवार को कहा कि नृशंस दंगों के दोषियों, असली अपराधियों, उपद्रवियों और उन्हें भड़काने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जानी चाहिए। कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कि राजधानी दिल्ली में बेहिसाब और अंधाधुंध हिंसा, आगजनी, पत्थरराव और हत्या की घटनाओं ने देश का सीना छलनी कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस समय भी दिल्ली के कई हिस्सों में हिंसा का तांडव चल रहा है और यह किसी को मंजूर नहीं है।
PunjabKesari
कांग्रेस हिंसा में मारे गये हेड कांस्टेबल रतनलाल और चार अन्य नागरिकों की मौत पर गहरा शोक और दुख व्यक्त करती है और शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त करते हैं। पार्टी दिल्ली पुलिस के उपायुक्त अमित शर्मा और 100 से अधिक घायल व्यक्तियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना भी करती है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों पर हमला करना निंदनीय है और इसके दोषियों के खिलाफ कारर्वाई होनी चाहिए।
PunjabKesari
कांग्रेस नेता ने कहा कि कुछ साम्प्रदायिक शक्तियां अपने राजनीतिक स्वार्थों के चलते पिछले काफी समय से समाज को बांटने और धर्म के आधार पर ध्रुवीकरण करने का षडयंत्र कर रही हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस दिल्ली और देश की जनता से साम्प्रदायिक सछ्वाव बनाए रखने और देश को धर्म-मजहब के आधार पर बांटने वाली फिरकापरस्त ताकतों के गलत मंसूबों को विफल करने की अपील करती हैं।पार्टी इन नृशंस दंगों की कड़ी निंदा करती हैं और दोषियों की पहचान कर असली अपराधियों, उपद्रवियों और उन्हें भड़काने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाई की मांग करती हैं।
PunjabKesari
सुरजेवाला ने कहा कि जब कोई विदेशी मेहमान देश के दौरे पर हो तो ऐसे में केन्द्र सरकार, राज्य सरकार और पुलिस को अतिरिक्त सचेत होना चाहिए था, लेकिन केंद्रीय गृह मंत्रालय और दिल्ली की नवनिर्वाचित सरकार राजधानी में हो रही हिंसा, आगजनी, पत्थरराव और हत्याओं से इस प्रकार से बेखबर और अंजान बने हुई है, मानो राजधानी में कानून- व्यवस्था उपद्रवियों के हाथ में सौंप दी गई हो। उन्होंने कहा कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, दिल्ली के मुख्यमंत्री ये सुनिश्चित करें कि जमीन पर शांति हो और भाईचारा बना रहे। उन्होंने कहा कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर कांग्रेस का हर कार्यकर्ता शांति, सौहार्द और भाईचारा बनाने के लिए साथ खड़ा है। 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!