क्या प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री यह बताएंगे कि ‘बाबा' कहां है? NSE के कामकाज पर कांग्रेस ने पूछा सवाल

Edited By rajesh kumar,Updated: 17 Feb, 2022 04:03 PM

congress raised questions on the functioning of nse

कांग्रेस ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) की पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) चित्रा रामकृष्ण के खिलाफ आयकर विभाग की छापेमारी के बाद बृहस्पतिवार को सवाल किया कि एनएसई के कामकाज को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण चुप...

नेशनल डेस्क: कांग्रेस ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) की पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) चित्रा रामकृष्ण के खिलाफ आयकर विभाग की छापेमारी के बाद बृहस्पतिवार को सवाल किया कि एनएसई के कामकाज को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण चुप क्यों हैं ?
PunjabKesari
IT विभाग ने मारी रेड
आयकर विभाग ने एनएसई की पूर्व प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) चित्रा रामकृष्ण और अन्य के खिलाफ कर चोरी के मामले में मुंबई में रामकृष्ण के परिसरों पर छापे मारे हैं। बाजार नियामक सेबी ने हाल में एक आदेश जारी किया था, जिसके मुताबिक एनएसई की पूर्व एमडी एवं सीईओ चित्रा रामकृष्ण ने एक योगी के प्रभाव में आकर आनंद सुब्रमण्यम को एक्सचेंज में समूह परिचालन अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक का सलाहकार नियुक्ति किया।

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ‘‘कांग्रेस ने एक ‘बाबा' द्वारा एनएसई को चलाए जाने का मुद्दा 15 फरवरी को उठाया था। (नरेंद्र) मोदी सरकार-वित्त मंत्रालय-कारपोरेट कार्य मंत्रालय-सीबीआई-ईडी चुप्पी साधे हुए हैं।'' उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘आयकर विभाग देर से जागा है। वित्त और कारपोरेट कार्य मंत्री चीजों को नकार रही हैं।''

प्रधानमंत्री बताएं ‘बाबा' कहां है?
सुरजेवाला ने सवाल किया, ‘‘क्या प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री यह बताएंगे कि ‘बाबा' कहां है? बाबा का आईपी एड्रेस का पता क्यों नहीं लगाया गया? आप ‘भेदिया कारोबार' से कैसे इनकार कर सकते हैं? जानकारी होने के बावजूद प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री और सेबी 2016 से क्या कर रहे थे?'' 

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!