बिहार चुनावी रैली में बोले जेपी नड्डा- अनुच्छेद 370 पर कांग्रेस का रूख पाकिस्तान की कर रहा मदद

Edited By Pardeep,Updated: 21 Oct, 2020 09:47 PM

congress s help on article 370 is helping pakistan nadda

कांग्रेस पर करारा प्रहार करते हुए भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने बुधवार को कहा कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 के प्रावधान हटाए जाने का विरोध और उसे फिर से बहाल करने की विपक्षी दल की मांग से पाकिस्तान को मदद मिल रही है। पूर्वी और पश्चिमी चंपारण में...

नई दिल्लीबेतिया/मोतिहारीः कांग्रेस पर करारा प्रहार करते हुए भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने बुधवार को कहा कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 के प्रावधान हटाए जाने का विरोध और उसे फिर से बहाल करने की विपक्षी दल की मांग से पाकिस्तान को मदद मिल रही है। पूर्वी और पश्चिमी चंपारण में चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कांग्रेस, राजद द्वारा भाकपा माले के साथ गठबंधन बनाने की भी आलोचना की। 

नड्डा ने कहा कि राम मंदिर के मामले में एक पक्ष के वकील कपिल सिब्बल ने उच्चतम न्यायालय में इस मामले का फैसला होने पर चुनावी रूप से भाजपा को फायदा होने की बात कही थी। उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने सर्व सम्मति से राम मंदिर के पक्ष में फैसला दिया। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा ‘‘दुनिया मोदी की तारीफ कर रही है और हमारे यहां राहुल गांधी पाकिस्तान की डफली बजा रहे हैं ।'' 

भाजपा अध्यक्ष ने कहा ‘‘सारी दुनिया कोविड-19 से निपटने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ कर रही है जिसमें विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक और संयुक्त राष्ट्र के महासचिव भी शामिल है। लेकिन राहुल गांधी कोरोना के संबंध में पाकिस्तान की बात कर रहे हैं । कांग्रेस के नेता पाकिस्तान के मंच से भारत की निंदा कर रहे हैं। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से राष्ट्रीय (भावना) कहां है?''उन्होंने कांग्रेस नेता शशि थरूर और पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम के बयानों की भी निंदा की । भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस आज देश विरोधी ताकत का पर्याय बन गई है, जनता इनकी सब गलतियां देख रही है और वह इन्हें कभी माफ नहीं करेगी। 

बिहार चुनाव में कांग्रेस, राजद और भाकपा माले के गठबंधन की आलोचना करते हुए नड्डा ने कहा, ‘‘बिहार में आजकल जो गठबंधन बना है उसमें एक तरफ है 'माले' यानि टुकड़े टुकड़े गैंग वाले, समाज को बांटने वाले। दूसरी तरफ है राजद जिसके समय में अपहरण उद्योग बन चुका था।'' उन्होंने सवाल किया ‘‘क्या ये वही लोग नहीं है जिन्होंने हिंसा की थी, और जिन्हें भारत की व्यवस्था में विश्वास नहीं है ?'' उन्होंने कहा, ‘‘ ये चुनाव किसी विधायक का नहीं बल्कि इस बात का है कि बिहार को उजाले में ले जाना है या अंधकार में धकेलना है।'' 

नड्डा ने राजद नेता तेजस्वी यादव के 10 लाख नौकरियां देने के वादे पर तंज करते हुए बुधवार को कहा कि जिनके कारण पूरा बिहार पलायन कर गया था, वे अब रोजगार देने के वादे कर रहे हैं । नड्डा ने कहा कि तेजस्वी के पोस्टर में अब लालू यादव का चित्र नहीं हैं क्योंकि उन्हें मालूम है कि लालू की तस्वीर से लोगों को बिहार का लालटेन युग याद आएगा। बेतिया में एक चुनाव रैली को संबोधित करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘ राजद में बेटा कहता है कि मैं आपको रोजगार दूंगा। जबकि इन्हीं के चलते सारा बिहार पलायन कर गया और लालू उस पर खुशी मनाते रहे।'' 

भाजपा अध्यक्ष ने कहा ‘‘ ये क्या रोजगार देंगे ? नौकरियां तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दी हैं ।'' राजद पर निशाना साधते हुए नड्डा ने कहा, ‘‘ नरेन्द्र मोदी की राजनीति ने लोगों को इतना जागरूक कर दिया है कि बेटे को पिता की तस्वीर पोस्टर से हटानी पड़ रही है । '' नड्डा ने कहा, ‘‘तेजस्वी को मालूम है कि लालू की तस्वीर से लोगों को बिहार का लालटेन युग याद आएगा। और जब जगत प्रकाश भाषण देंगे और मोदी की तस्वीर होगी तो लोगों को एलईडी युग याद आएगा ।'' 

गौरतलब है कि राजद नेता तेजस्वी यादव अपनी रैलियों में रोजगार और विकास का मुद्दा उठा रहे हैं। बिहार वासियों से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के लिये जनादेश की अपील करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा ‘‘आपको भाजपा, वीआईपी, हम और जदयू को वोट इसलिए देना है क्योंकि मोदी अगर केंद्र रहते हैं और प्रदेश में नीतीश कुमार रहते हैं तो बिहार का विकास होगा।'' नड्डा ने कहा कि 2014 के पहले कोई अपना रिपोर्ट कार्ड नहीं रखता था और तब जाति, वर्ग, इलाके के आधार पर वोट मांगा जाता था। 

उन्होंने कहा, ‘‘ 2014 के बाद नरेन्द्र मोदी ने राजनीति की चाल, चरित्र ही बदल डाला। यह तय हो गया है कि अब कोई आएगा तो काम के आधार पर ही आएगा।'' उन्होंने कहा ‘‘बिहार में 60 साल तक एक ही मेडिकल कॉलेज था। बाद में 3 प्राइवेट मेडिकल कॉलेज और खुले। लेकिन मोदी सरकार आने के बाद राज्य में 11 मेडिकल कॉलेज हमने दिए और यहां अब कुल 14 मेडिकल कॉलेज हो गए हैं। '' नड्डा ने कहा कि मोदी सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत 11.23 करोड़ इज्जत घर बनाए हैं और ‘‘बिहार में 1 करोड़ 28 लाख इज्जत घर बनाकर हमने महिलाओं को इज्जत प्रदान की है ।'' उन्होंने कहा ‘‘मोदी सरकार ने स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें लागू कर किसानों को उनकी उपज की लागत का डेढ़ गुना न्यूनतम समर्थन मूल्य दिया है।'' 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!