हंसे, मुस्कुराए और फिर पी लिया जहर... शादी को लेकर जिद पर अड़े कपल ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा

Edited By Mahima,Updated: 19 Mar, 2024 04:56 PM

couple adamant on marriage created high voltage drama

शादी के लिए अड़ी नाबालिग लड़की की परिवार ने जब उसके मनचाहे लड़के से शादी करवाने के लिए मना कर दिया तो उसने अपने प्रेमी के साथ कीटनाशक दवा पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की। दोनों की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

नेशनल डेस्क: शादी के लिए अड़ी नाबालिग लड़की की परिवार ने जब उसके मनचाहे लड़के से शादी करवाने के लिए मना कर दिया तो उसने अपने प्रेमी के साथ कीटनाशक दवा पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की। दोनों की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर्स ने दोनों का इलाज किया जिसके बाद उनकी स्थिति अब सामान्य है। पुलिस ने दोनों के बयान लेकर मामले के जांच के लिए चिचोली थाना भेज दिया है। 

दरअसल, बैतूल के आवरिया गांव का रहने वाला प्रदीप चावड़े (25) और नर्मदापुरम जिले की 14 वर्षीय नाबालिग घर से भाग गए। दोनों वहां से भुसावल पहुंच गए और सोमवार को वापस आने के बाद दोनों ने चिचोली के पास फोंगरिया के करीब खेत में पड़े कीटनाशक का सेवन कर लिया। एक नाबालिग लड़की ने अपने प्रेमी के साथ कीटनाशक दवा लेकर आत्महत्या की कोशिश की है। इस घटना के बाद प्रेमी गंभीर हालत में हैं और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले की जांच के लिए कदम उठाया है। दोनों सड़क पर बेहोशी की हालत में पड़े थे।

इसके बाद किसी राहगीर की सूचना पर मौके पर पहुंची डायल-100 ने दोनों को पहले चिचोली अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन हालत में सुधार न होने के चलते सोमवार रात जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में भर्ती युवक ने बताया, "हम दोनों साथ रहना चाहते हैं। घरवाले सहमत नहीं हैं और उनके द्वारा हमें धमकी भी दी जा रही है। हम लोग काम करने बाहर जाने वाले थे, लेकिन उनकी धमकी से हमारा तनाव बढ़ गया।"

नाबालिग की मां ने बताया, "हमने उसे समझाया कि वह बालिग होने के बाद शादी कर ले, पर वह अभी भी शादी के लिए कह रही थी। हम उस लड़के से शादी नहीं करना चाहते।" पुलिस ने नाबालिग की मां की रिपोर्ट पर गुमशुदगी की दर्ज की है। यह पहली बार नहीं है कि नाबालिग लड़की ने अपने प्रेमी के साथ भागने का प्रयास किया है। प्रेमी और नाबालिग दोनों का उपचार जारी है। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए सख्ती से कार्रवाई करने का ऐलान किया है। 

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!