कोविड पॉजिटिव मां भी बच्चों को पिला सकती है दूध, डॉक्टरों ने दी एहतियात बरतने की नसीहत

Edited By vasudha,Updated: 27 Jul, 2021 01:07 PM

covid positive mother can also feed milk to children

कोविड-19 से संक्रमित माताओं को अपने बच्चों को स्तनपान कराना जारी रखना चाहिए लेकिन शेष समय में नवजात को छह फुट की दूरी पर रखना चाहिए। यह बात एक वरिष्ठ चिकित्सक ने कही। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि  महिलाओं को संक्रमण को रोकने के लिए हरसंभव एहतियात...

नेशनल डेस्क:  कोविड-19 से संक्रमित माताओं को अपने बच्चों को स्तनपान कराना जारी रखना चाहिए लेकिन शेष समय में नवजात को छह फुट की दूरी पर रखना चाहिए। यह बात एक वरिष्ठ चिकित्सक ने कही। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि  महिलाओं को संक्रमण को रोकने के लिए हरसंभव एहतियात बरतनी चाहिए।

 

 

  • डॉक्टरों की सलाह- कोविड पॉजिटिव मां बच्चों को पिला सकती है दूध
  • कोविड-19 से संक्रमित माताओं को अपने बच्चों को स्तनपान कराना जारी रखना चाहिए।
  • शेष समय में नवजात को छह फुट की दूरी पर रखना चाहिए। 
  • स्तनपान कराने के दौरान अपने हाथ अच्छे से धोएं।
  • फेस शील्ड का इस्तेमाल करें और अपने आस पास की चीजों को सैनिटाइज करें।
  • महिलाओं को संक्रमण को रोकने के लिए हरसंभव एहतियात बरतनी चाहिए।
  • कोविड-19 टीकों का प्रजनन अंगों या प्रजनन क्षमता पर कोई असर नहीं पड़ता है।
  •  मां और बच्चे को अच्छी तरह हवादार कमरे में रहना चाहिए ।
  •  नियमित रूप से हाथ धोना चाहिए और आसपास के इलाकों को साफ करना चाहिए। 


लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज, नयी दिल्ली में स्त्री रोग विभाग की प्रमुख डॉ. मंजू पुरी ने कहा कि मां से भ्रूण को कोविड-19 का संक्रमण होने के बारे में फिलहाल कोई साक्ष्य नहीं है लेकिन गर्भवती महिलाओं को संक्रमण को रोकने के लिए हरसंभव एहतियात बरतनी चाहिए। टीका लेने में हिचकिचाहट के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि कोविड-19 टीकों का प्रजनन अंगों या प्रजनन क्षमता पर कोई असर नहीं पड़ता है। 


डॉ. मंजू पुरी ने कहा कि पुरी गर्भावस्था के दौरान कोविड-19 का टीका लगवाने के हाल के निर्णय और कोरोना वायरस से संक्रमित माताओं को अपने नवजात को बचाने के लिए क्या एहतियात बरतनी चाहिए, इस विषय पर बात कर रही थीं। उन्होंने कहा कि मां जब बच्चे को स्तनपान कराए, तो अपने हाथ अच्चे से धोएं, फेस शील्ड, मास्क जैसे सुरक्षात्मत गियर पहनने चाहिए साथ ही अपने आस पास की चीजों को सैनिटाइज करें। ​मां और बच्चे को अच्छी तरह हवादार कमरे में रहना चाहिए और नियमित रूप से हाथ धोना चाहिए और आसपास के इलाकों को साफ करना चाहिए। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!