रक्षा मंत्रालय ने AN-32 रिश्वत मामले में वायु सेना से मांगा ब्योरा

Edited By Yaspal,Updated: 31 May, 2018 07:37 PM

defense ministry asks for air force in an 32 bribe case

वायु सेना के मालवाहक विमान AN-32 के कलपुर्जों की खरीद में रिश्वत लेने की रिपोर्टों से उठे विवाद के बीच रक्षा मंत्रालय ने इनकी खरीदारी के सौदे के बारे में वायु सेना से ब्योरा देने को कहा है।

नई दिल्लीः वायु सेना के मालवाहक विमान AN-32 के कलपुर्जों की खरीद में रिश्वत लेने की रिपोर्टों से उठे विवाद के बीच रक्षा मंत्रालय ने इनकी खरीदारी के सौदे के बारे में वायु सेना से ब्योरा देने को कहा है। रिपोर्टों में कहा गया है कि विमान के कलपुर्जों की खरीद में 17.55 करोड रूपये की रिश्वत ली गयी है और इसमें कथित रूप से रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों के शामिल होने की बात कही जा रही है।

रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने गरुवार कहा कि सच्चाई का पता लगाने के लिए मंत्रालय ने वायु सेना से इस सौदे का ब्योरा देने को कहा है। रिपोर्टों में यह भी कहा गया है कि उक्रेन के राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने गत फरवरी में गृह मंत्रालय से कानूनी प्रक्रिया के तहत जानकारी भी मांगी है। इस बीच गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भोपाल में इस बारे में पूछे गये सवाल के जवाब में कहा कि उन्हें उक्रेन के इस तरह के किसी पत्र की जानकारी नहीं है।
 PunjabKesari

गृह मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार यह पत्र कीव में भारतीय राजदूत को दिया गया है तो यह प्रक्रिया के अनुसार यह विदेश मंत्रालय में भेजा गया होगा। वायु सेना ने नवंबर 2014 में उक्रेन की एक कंपनी के साथ AN-32 विमान के कलपुर्जो की खरीद के लिए समझौता किया था।

सौदे में रिश्वत लिए जाने की रिपोर्ट सामने आने के बाद से राजनीतक दलों ने मोदी सरकार को घेरना शुरू कर दिया है जहां कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से रिश्वत लेने वाले अधिकारियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने का अनुरोध किया है वहीं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने इस मामले में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण से नैतिक आधार पर इस्तीफे की मांग की है। कांग्रेस इससे पहले फ्रांस सरकार से लड़ाकू विमान राफेल की खरीद में भी घोटाले का आरोप लगाते हुए कई बार सीधे श्री मोदी पर निशाना साध चुकी है।

 

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!