दिल्ली वासियों को केजरीवाल का बड़ा तोहफा, लाखों लोगों के पानी के पुराने बिल किए माफ

Edited By vasudha,Updated: 27 Aug, 2019 01:45 PM

delhi cm arvind kejriwal new announcement about water bill

विधानसभा चुनाव से ठीक पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बड़ा स‍ियासी दांव खेल दिया है। उन्होंने आज उन्होंने दिल्लीवासियों के पानी बिल का बकाया माफ करने का ऐलान किया है...

नेशनल डेस्क: विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान करते हुए दिल्लीवासियों के पानी बिल का पुराना बकाया माफ कर दिया है। केजरीवाल ने मंगलवार को इसकी घोषणा करते हुए कहा कि पानी बिल से एरियर हटा दिया गया है। जिन लोगों के घर में फंक्शनल मीटर हैं उन सभी को इस योजना का लाभ मिलेगा। 

PunjabKesari

एरियर फ्री करने के पीछे की मुख्यमंत्री ने वजह बताते हुए कहा कि एरियर बेहद ज्यादा इकट्ठे हो गए हैं। कई लोगों को महीनों तक बिल नहीं मिलता है। बिना रीडिंग के बिल आने की समस्या भी सामने आई है। हमने बिलिंग का नया सिस्टम शुरू कर दिया है। टैब से मीटर रीडिंग ली जाती है। इसमें लोकेशन पर जाकर ही रीडिंग लेनी होती है। नई तकनीक से कई पुराने बिल सामने आने लगे हैं। इसलिए आज हम एरियर को मुक्त करने की घोषणा कर रहे हैं।

PunjabKesari

 केजरीवाल ने बताया कि ये योजना 30 नवंबर तक लागू रहेगी। घर मे फंक्शनल मीटर लगवाने वालों को इसका फायदा मिलेगा। उन सभी का लेट फीस माफ कर दिया जाएगा। इसमें ए,बी कैटिगरी का 25 प्रतिशत बिल माफ होगा जबकि सी कैटिगिरी का 50 फीसदी बिल माफ होगा। वहीं ई,एफ,जी,एच कैटिगरी के लोगों के 100 फीसदी बिल 31 मार्च तक के माफ कर दिए जाएंगे। श्री केजरीवाल के मुताबिक इससे दिल्ली सरकार को 600 करोड़ की आमदनी होगी। 

PunjabKesari

हाल ही में केजरीवाल ने दिल्ली में बिजली बिल में छूट का ऐलान किया था। उन्होंने घोषणा की थी 200 यूनिट तक बिजली इस्तेमाल कर रहे दिल्ली के उपभोक्ताओं को बिल के रूप में कोई भुगतान नहीं करना होगा। बता दें कि केजरीवाल वर्ष 2013 से ही बढ़े हुए बिजली बिलों का मुद्दा उठाते रहे हैं और उन्होंने मार्च 2013 में 15 दिनों का अनशन भी किया था। उसके बाद हुए विधानसभा चुनाव में आप को ऐतिहासिक जीत मिली थी। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!