दिल्ली चुनाव: निर्वाचन की तैयारियां पूरी, पुलिस भी मुस्तैद

Edited By Pardeep,Updated: 27 Dec, 2019 05:21 AM

delhi elections election preparations complete police ready too

दिल्ली विधानसभा चुनाव की सारी तैयारियां मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. रणबीर सिंह ने कर ली है। वहीं पुलिस भी आंदोलनों को देखते हुए कानून व्यवस्था पूरी तरह से मुकम्मल कर ली है। विशेष पुलिस आयुक्त प्रवीण रंजन ने स्पष्ट कहा, शहर में कानून व्यवस्था बिल्कुल...

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव की सारी तैयारियां मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. रणबीर सिंह ने कर ली है। वहीं पुलिस भी आंदोलनों को देखते हुए कानून व्यवस्था पूरी तरह से मुकम्मल कर ली है। विशेष पुलिस आयुक्त प्रवीण रंजन ने स्पष्ट कहा, शहर में कानून व्यवस्था बिल्कुल नियंत्रण में है। चुनाव में किसी भी तरह का व्यवधान उत्पन्न नहीं होने दिया जाएगा। दोनों अधिकारियों ने वीरवार को भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य आयुक्त सुनील अरोड़ा द्वारा चुनाव समीक्षा के लिए बुलाई बैठक में उन्हें आश्वस्त किया। 

बैठक में डा. सिंह ने मुख्य आयुक्त से कहा, उन्होंने अपने यहां तैयारियां पूरी कर ली है। पिछले दिनों राष्ट्रीय राजधानी में जिस तरह से विरोध प्रदर्शन हुए उसको देखते हुए दिल्ली पुलिस ने चुनाव आयोग को शहर में अब कानून व्यवस्था की स्थिति नियंत्रित होने के प्रति आश्वस्त कर दिया है। पुलिस अधिकारी प्रवीण ने कहा, चुनाव सकुशल व शांतिपूर्वक संपन्न कराया जाएगा। बताते हैं, बैठक में मौजूद दिल्ली पुलिस के नोडल अफसरों ने आयोग को सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से संवदेनशील क्षेत्रों में चाक-चौबंद कानून व्यवस्था बनाने के लिए अतिरिक्त इंतजाम किए जाने की जानकारी दी है। 

बता दें, दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 22 फरवरी को समाप्त होगा। इसके मद्देनजर संवैधानिक प्रावधानों के तहत 22 फरवरी तक अगली विधानसभा का गठन किया जाना अनिवार्य है। वहीं माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरु होने के कारण निर्वाचन नियमों के तहत आयोग को मतदान केंद्रों के रूप में इस्तेमाल होने वाले स्कूलों को परीक्षा की तारीख से 4 दिन पहले स्कूल प्रबंधन को वापस सौंपा जाना जरूरी है। सूत्रों पर भरोसा करें तो बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर 11 फरवरी से पहले दिल्ली विधानसभा के चुनाव कराए जा सकते हैं। आयोग के अनुसार बैठक में अरोड़ा के अलावा चुनाव आयुक्त अशोक लवासा और सुशील चंद्रा भी मौजूद थे। 

बैठक में डा. सिंह ने विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर अब तक किए गए कार्यों की विस्तृत रिपोर्ट पेश की। उन्होंने मतदाता सूचियों को अंतिम रूप देने, ईवीएम की उपलब्धता और मतदाता पंजीकरण अभियान सहित अन्य कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने मतदान का स्तर बढ़ाये जाने के लिये चलाये जा रहे मतदाता जागरुकता अभियान की भी स्थिति से भी मुख्य चुनाव आयुक्त को अवगत कराया। आयोग ने दिल्ली के मुख्य सचिव, गृह विभाग के प्रमुख सचिव और दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक के साथ अलग बैठक कर चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया।

आयोग ने दिल्ली में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिये दिल्ली के मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव (गृह) और पुलिस आयुक्त को दिल्ली सरकार के सभी विभागों और अन्य एजेंसियों के साथ सामंजस्य कायम कर चुनाव की तैयारियों की समग्र निगरानी सुनिश्चित करने को कहा है। आयोग ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों और पुलिस उपायुक्तों को कानून व्यवस्था के लिहाज से अशांत क्षेत्रों में स्थिति की तत्काल समीक्षा करने का निर्देश दिया, जिससे इन क्षेत्रों में अतिरिक्त इंतजामों को पूरा किया जा सके। साथ ही निर्वाचन अधिकारियों को चिन्हित मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं, खासकर बुजुर्गों, महिलाओं और दिव्यांगों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त इंतजाम सुनिश्चित करने को कहा है।  

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!