प्रदूषण से दिल्ली बेहाल: लोगों को सांस लेने में दिक्कत, अस्पतालों में हर हफ्ते भर्ती होते हैं 7 से ज्यादा मरीज

Edited By Seema Sharma,Updated: 23 Jun, 2021 03:54 PM

delhi pollution more than 7 patients are admitted in hospitals every week

दिल्ली का प्रदूषण से कितना बुरा हाल है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि हवा में मौजूद प्रदूषक तत्व PM2.5 में 10 यूनिट की वृद्धि के चलते श्वसन संबंधी समस्या की वजह से दिल्ली में हर हफ्ते अस्पतालों में भर्ती होने के सात से ज्यादा मामले आते हैं।...

नेशनल डेस्क: दिल्ली का प्रदूषण से कितना बुरा हाल है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि हवा में मौजूद प्रदूषक तत्व PM2.5 में 10 यूनिट की वृद्धि के चलते श्वसन संबंधी समस्या की वजह से दिल्ली में हर हफ्ते अस्पतालों में भर्ती होने के सात से ज्यादा मामले आते हैं। मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज द्वारा किए गए एक अध्ययन में यह बात कही गई है। स्वास्थ्य पर वायु प्रदूषण के प्रभाव का आकलन करने संबंधी यह अध्ययन अप्रैल 2019 में शुरू किया गया था। इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा कि 15 महीने किए गए अध्ययन की रिपोर्ट लगभग तीन महीने पहले दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) को सौंपी गई।

 

DPCC ने ही मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज (MAMC) से इस संबंध में अध्ययन करने को कहा था। MAMC के सामुदायिक औषधि विभाग की पूर्व डीन एवं प्रमुख डॉक्टर नंदिनी शर्मा के नेतृत्व में किए गए इस अध्ययन में बाबा साहेब आंबेडकर अस्पताल, लोक नायक अस्पताल, दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल, गुरु तेग बहादुर अस्पताल, लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल और मदन मोहन मालवीय अस्पताल से आंकड़े एकत्र किए गए। रिपोर्ट के अनुसार अस्पतालों में हार्ट-श्वसन संबंधी दिक्कतों के चलते भर्ती होने के मामलों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (air quality index) और प्रदूषक तत्वों के स्तर में बदलाव के प्रभाव का मूल्यांकन किया गया।

 

अध्ययन में पता चला कि पीएम 2.5 में 10 यूनिट की वृद्धि हर हफ्ते श्वसन संबंधी दिक्कतों के चलते कुल मिलाकर अस्पतालों में भर्ती होने के 7.09 नए मामलों के लिए जिम्मेदार है। इस अध्ययन में यह साक्ष्य हासिल हुआ है कि अस्पतालों में हृदय एवं फेफड़ों संबंधी दिक्कतों के चलते भर्ती होने के मामलों में वायु प्रदूषण बढ़ने के साथ ही वृद्धि होती है। अध्ययन में शामिल लोगों ने दिल्ली में वायु प्रदूषण का प्रमुख कारण मोटर-वाहनों और उद्योगों को माना। कुछ लोगों ने इसका कारण पराली जलाए जाने तथा पटाखों को माना। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!