भारत में लॉन्च हुआ TVS Apache RTR 160 और Apache RTR 160 4V का ब्लैक एडिशन, कीमत 1.20 लाख से शुरू

Edited By Updated: 18 May, 2024 09:11 AM

tvs apache rtr 160 and apache rtr 160 4v black edition launched in india

TVS Motor Company ने Apache RTR 160 और Apache RTR 160 4V का स्पेशल ब्लैक एडिशन भारत में लॉन्च कर दिया गया हैं। इसे 'ब्लेज ऑफ ब्लैक' (Blaze Of Black) का नाम दिया गया है। Apache RTR 160 के ब्लैक एडिशन की कीमत 1.20 लाख रुपये और RTR 160 4V के ब्लैक...

ऑटो डेस्क. TVS Motor Company ने Apache RTR 160 और Apache RTR 160 4V का स्पेशल ब्लैक एडिशन भारत में लॉन्च कर दिया गया हैं। इसे 'ब्लेज ऑफ ब्लैक' (Blaze Of Black) का नाम दिया गया है। Apache RTR 160 के ब्लैक एडिशन की कीमत 1.20 लाख रुपये और RTR 160 4V के ब्लैक एडिशन की कीमत 1.25 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। टीवीएस का कहना है कि अपाचे 160 सीरीज की दोनों बाइक के एक्सटीरियर का न्यू ब्लैक कलर फीयरलैस स्पिरिट को बताता है। बाइक के इन मॉडल्स में ब्लैक एक्सटीरियर के साथ ही ग्राफिक्स में कुछ ही बदलाव किया गया है। साथ ही टीवीएस का लोगो इसके टैंक पर लगाया गया है। 


TVS Apache RTR 160 

PunjabKesari

TVS Apache RTR 160 में 159.7 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर-कूल्ड टू वॉल्व इंजन दिया गया है जो फ्यूल इंजेक्शन के साथ आता है। इस बाइक का इंजन 15.8bhp की पावर और 13.85Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके अलावा इसमें तीन राइडिंग मोड्स, ग्लाइड थ्रू टेक्नोलॉजी और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ एलईडी हेडलैंप है। 


TVS Apache RTR 1604V 

PunjabKesari
TVS Apache RTR 1604V ब्लैक एडिशन में 159.7 सीसी का ऑयल-कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 17.31bhp की पावर और 14.73Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके अलावा इसमें टेलीस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स, रियर में मोनो शॉक, फ्रंट में डिस्क ब्रेक, रियर में ड्रम ब्रेक, अलॉय व्हील्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कल्सटर और एलईडी लाइटिंग हैं।

PunjabKesari
अपाचे की इन बाइक्स के ब्लैक एडिशन की अनाउंसमेंट के साथ ही टीवीएस मोटर कंपनी के बिजनेस-प्रीमियम के हेड विमल सुंबली ने कहा कि अपाचे चार दशकों से रेसिंग लेगेसी की जड़ों से जुड़ी बाइक है। टीवाएस अपाचे ग्लोबल कम्यूनिटी में 5.5 मिलियन से ज्यादा लोगों तक पहुंची है, जिसके साथ ये दुनिया की फास्टेस्ट प्रीमियम मोटरसाइकिल ब्रांड्स में से एक बन चुकी है। अब इस ब्लैक एडिशन के साथ टीवीएस अपाचे RTR 160 सीरीज हमारे कस्टमर के लिए नया बोल्डर और स्पोर्टियर लुक देगी।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!