सामने आई अनोखी स्टोरी, 180 बच्चों का पिता होने बावजूद हर वैलेंटाइन्स डे पर रहते हैं अकेले, अबतक नहीं मिला सच्चा प्यार

Edited By Radhika,Updated: 14 Feb, 2024 05:30 PM

despite being father of 180 children he lives alone on every valentine s day

14 फरवरी यानि की वैलेंटाइन्स डे। इस दिन कपल और प्रेमी- प्रेमिका अपने प्यार का इज़हार एक दूसरे के सामने करते हैं। हालांकि सिंग्लस के लिए यह दिन आम दिनों जैसा ही होता है। ब्रिटेन का एक शख्य 180 बच्चों का पिता है।

नेशनल डेस्क: 14 फरवरी यानि की वैलेंटाइन्स डे। इस दिन कपल और प्रेमी- प्रेमिका अपने प्यार का इज़हार एक दूसरे के सामने करते हैं। हालांकि सिंग्लस के लिए यह दिन आम दिनों जैसा ही होता है। ब्रिटेन का एक शख्य 180 बच्चों का पिता है, लेकिन फिर भी अकेला है। यह खबर आपको हैरान कर देगी। आपको बताते हैं कि क्या है पूरा मामला-  

PunjabKesari

ब्रिटेन से सामने आया मामला-

कहानी ब्रिटेन की है। एक मिरर वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार 52 साल ‘सिंगल जो’ के नाम से फेमस व्यक्ति को अब तक सच्चा प्यार नहीं मिला। बता दें कि ये व्यक्ति एक स्पर्म डोनर हैं, जो संतानहीन कपल्स को बच्चे पैदा करने में मदद करते हैं। ब्रिटेन के अलावा अमेरिका, अर्जेंटीना, फिलिपीन्स, इटली जैसे देशों के भी कपल्स भी इनके स्पर्म का यूज़ कर चुके हैं। जो स्पर्म को बेचने के अलावा वो एक नेचुरल डोनर भी हैं।

PunjabKesari

200 महिलाओं के साथ कर चुके हैं रोमांस-

‘सिंगल जो’ का कहना है कि अबतक वे 200 महिलाओं के साथ रोमांस कर चुके हैं और बीते 14 सालों से वे स्पर्म डोनेशन का काम कर रहे हैं। अब तक वो 180 बच्चों के पिता बन चुके हैं। ये उनके लिए एक प्रोफेशनल काम की तरह ही है। इसलिए अभी भी वे गर्लफ्रेंड की तलाश में है। इसी वजह से हर साल वैलेंटाइन्स डे पर वो अकेले रहते हैं। लेकिन उन्हें इस बात की खुशी है कि उन्होंने कई संतानहीन कपल्स की माता-पिता बनने में मदद की है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!