कोरोना के खिलाफ लड़ाई को जन आंदोलन का रूप देने के लिए मोदी का आभार: हर्षवर्धन

Edited By Anil dev,Updated: 08 Oct, 2020 03:37 PM

dr harsh vardhan corona virus narendra modi

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ.हर्षवर्धन ने कोरोना वायरस कोविड-19 के खिलाफ जारी लड़ाई को जन आंदोलन का रूप देने पर गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया। डॉ.हर्षवर्धन ने इस संबंध में सिलसिलेवार कई ट्वीट किये।...

नई दिल्ली केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ.हर्षवर्धन ने कोरोना वायरस कोविड-19 के खिलाफ जारी लड़ाई को जन आंदोलन का रूप देने पर गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया। डॉ.हर्षवर्धन ने इस संबंध में सिलसिलेवार कई ट्वीट किये। उन्होंने कहा, कोरोना के खिलाफ लड़ाई को एक जन आंदोलन का रुप देने के लिए आपकी पहल के लिए हृदय से आभार। अदम्य साहस और अटूट समर्पण के साथ तूफान से लडऩा और संकट की घड़ी में सबको साथ लेकर चलना आपकी पहचान और हम सबकी प्रेरणा रही है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा, भारत को आप जैसे दूरदर्शी नेता पर गर्व है। कोरोना के खिलाफ शुरू किये इस जन आंदोलन को सफल बनाने के आपके आह्वान पर पूरा देश साथ खड़ा है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा, कोविड-19 के खिलाफ जंग में लोगों की भागीदारी महत्वपूर्ण रही है और हमें अभी ढिलाई बरतने की जरूरत नहीं है। हमारी थोड़ी-सी लापरवाही अब तक के सभी प्रयासों को असफ़ल कर सकती है। आइए, हम सब मिलकर यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी द्वारा कोविड-19 के विरुद्ध शुरू किए गए जनआंदोलन से जुड़ें और एकजुट प्रयास से विजय की गाथा लिखें। जब तक दवाई नहीं ,तब तक ढिलाई नहीं।


 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!