Edited By Shubham Anand,Updated: 18 Jul, 2025 05:25 PM

फर्जी दरोगा बनकर अपनी प्रेमिका से मिलने आए युवक की पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। शुभम राणा नामक युवक ने छह महीने तक पुलिस की वर्दी पहनकर सब-इंस्पेक्टर बनकर महिला से मिलने का चलन चलाया।
नेशनल डेस्क : फर्जी दरोगा बनकर अपनी प्रेमिका से मिलने आए युवक की पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। शुभम राणा नामक युवक ने छह महीने तक पुलिस की वर्दी पहनकर सब-इंस्पेक्टर बनकर महिला से मिलने का चलन चलाया। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि शुभम ने एक दर्जी से पुलिस की वर्दी सिलवाई थी और ग्रेटर नोएडा के थाना दादरी क्षेत्र में भी वर्दी पहनकर लोगों से अवैध वसूली करता था।
परिवार ने पुलिस को दी सूचना, हुआ खुलासा
मेरठ के इंचौली थाना क्षेत्र में एक परिवार ने शिकायत दर्ज कराई कि उनके घर एक व्यक्ति सब-इंस्पेक्टर बनकर आया है। परिजनों ने उसकी पहचान पूछी तो युवक अपने आप को पुलिस अधिकारी बताने लगा। परिवार ने उसे पकड़कर थाने पहुंचा दिया। पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी शुभम राणा असल में मुजफ्फरनगर का रहने वाला सामान्य युवक है।
पिछले छह महीने से चल रहा था छलावा
एसएसपी मेरठ ने बताया कि शुभम राणा पिछले छह महीने से पुलिस की वर्दी पहनकर महिला से मिलने आता था। शुभम ने खुद को सब-इंस्पेक्टर बताकर प्रेमिका के परिवार को भी बरगलाया। साथ ही, वह दादरी क्षेत्र में पुलिस अधिकारी बनकर लोगों से अवैध वसूली भी करता था।
वन विभाग में था अस्थाई ड्राइवर
शुभम राणा पहले वन विभाग में अस्थाई ड्राइवर के पद पर कार्यरत था। इसके बाद उसने एक दर्जी से पुलिस की वर्दी सिलवाई और इसे पहनकर फर्जी पुलिस अधिकारी बन गया। उसके इस छलावे से कई लोग प्रभावित हुए और वह अपनी नौकरी के दुरुपयोग से गैरकानूनी काम करता रहा।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, की जा रही है जांच
शुभम राणा के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं शुभम का कोई और साथी तो इस अवैध गतिविधि में शामिल नहीं है। पुलिस ने जनता से भी अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत थाने को दें ताकि इस तरह की धोखाधड़ी और अवैध कामों को रोका जा सके।