बेरोजगारी का मुद्दा उठाने वाली हस्तियों के खिलाफ FIR, राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना

Edited By Yaspal,Updated: 04 Oct, 2019 09:24 PM

fir against celebrities raising issue of unemployment

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री या सरकार के खिलाफ मुंह खोलने वाले किसी भी व्यक्ति को जेल में डाल दिया जा रहा है। गौरतलब है कि मॉब लिंचिंग (भीड़ द्वारा पीट-पीट कर हत्या करने) के मामले में प्रधानमंत्री को खुला पत्र...

नेशनल डेस्कः कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री या सरकार के खिलाफ मुंह खोलने वाले किसी भी व्यक्ति को जेल में डाल दिया जा रहा है। गौरतलब है कि मॉब लिंचिंग (भीड़ द्वारा पीट-पीट कर हत्या करने) के मामले में प्रधानमंत्री को खुला पत्र लिखने वाले 50 गणमान्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किए जाने के एक दिन बाद राहुल गांधी ने यह बात कही है। उन्होंने कहा, यह कोई राज नहीं है कि देश तानाशाही शासन की ओर बढ़ रहा है।

प्रधानमंत्री को देश को बताना चाहिए कि उन्होंने अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर बेरोजगारी क्यों बढ़ा दी है। वायनाड से सांसद गांधी ने कहा, ‘‘सबको पता है कि देश में क्या चल रहा है। यह कोई रहस्य नहीं है। वास्तव में पूरी दुनिया जानती है। हम तानाशाही की ओर बढ़ रहे हैं। यह स्पष्ट है।''

वह बांदीपुर बाघ अभयारण्य में रात को यातायात पर लगे प्रतिबंध के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों का समर्थन करने के लिए राहुल गांधी यहां आए हुए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘कोई भी अगर प्रधानमंत्री के खिलाफ कुछ भी कहता है, कोई भी जो सरकार के खिलाफ आवाज उठाता है, उसे या तो जेल में डाल दिया जा रहा है या उस पर हमला किया जा रहा है। मीडिया को दबा दिया गया है। सबको पता है कि क्या चल रहा है। यह कोई राज की बात नहीं है।''

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में गुरुवार को रामचन्द्र गुहा, मणि रत्नम, अदूर गोपालकृष्णन और अपर्णा सेन सहित 50 ऐसे गणमान्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी जिन्होंने प्रधानमंत्री को खुला पत्र लिखकर देश में बढ़ रही मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर चिंता जतायी थी। इन गणमान्य लोगों के खिलाफ अदालत में दायर एक मुकदमे पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट का आदेश आने के बाद मामला दर्ज किया गया। याचिका में दावा किया गया है कि इन लोगों ने देश की छवि को कथित रूप से नुकसान पहुंचाया है और प्रधानमंत्री के बेहतरीन कामकाज को कमतर दिखा रहे हैं। साथ ही अलगाववादी प्रवृत्तियों को बढ़ावा दे रहे हैं।

बड़े पैमाने पर बेरोजगारी और अर्थव्यवस्था की खराब हालत को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि विकास दर अब नजर नहीं आ रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि केन्द्र 15 लोगों को 1,2,000 करोड़ रुपये का कर लाभ दे सकता है लेकिन गरीबों को कुछ नहीं दे रहा।

गांधी ने सवाल किया, ‘‘भारत में आज क्या महत्वपूर्ण है। भाजपा को जवाब देना चाहिए, नरेन्द्र मोदी को जवाब देना चाहिए कि उन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था क्यों बर्बाद की। उन्होंने देश में इस कदर बेरोजगारी क्यों बढ़ने दी? इस देश में युवा रोजगार पाने का सपना क्यों नहीं देख सकते? नरेन्द्र मोदी को यह चर्चा करने की जरुरत है।''

राहुल गांधी का कहना है कि देश में दो विचारधारा है। पहली..... देश का शासन ‘एक व्यक्ति एक सिद्धांत से चलना चाहिए',जबकि अन्य लोगों की आवाज और अभिव्यक्ति को नहीं दबाया जाना चाहिए। वहीं दूसरी विचारधारा है... देश का शासन ‘एक व्यक्ति एक सिद्धांत से चलना चाहिए' जबकि अन्य लोगों को मुंह बंद रखना चाहिए।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!