दुनिया के Powerful पासपोर्ट की लिस्ट जारी; टॉप पर फ्रांस, चौंका देगी भारत की रैंकिंग

Edited By Tanuja,Updated: 19 Feb, 2024 12:21 PM

france tops list of world s most powerful passports in 2024

दुनिया के सभी देशों के पासपोर्ट पर नजर रखने वाले हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2024 (HPI) की नई लिस्ट जारी हो चुकी है। इससे  पता चल...

इंटरनेशनल डेस्कः दुनिया के सभी देशों के पासपोर्ट पर नजर रखने वाले हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2024 (HPI) की नई लिस्ट जारी हो चुकी है। इससे  पता चलता है कि पासपोर्ट एक सॉफ्ट पावर के तौर पर विश्व में कितना प्रभावशाली है।  हेनले पासपोर्ट इंडेक्स में फ्रांस ने शीर्ष स्थान हासिल किया है। फ्रांस के पासपोर्टधारी 194 देशों में बिना वीजा के यात्रा कर सकते हैं जबकि भारत ने इस साल पिछले साल से खराब प्रदर्शन किया है और भारतीय पासपोर्ट एक स्थान नीचे फिसलकर 85वें स्थान पर आ गया है।किसी देश का पासपोर्ट कितना मजबूत है, हेनले इंडेक्स में इसका निर्धारण वीजा फ्री एक्सेस से किया जाता है यानि जिस देश के पासपोर्ट का इस्तेमाल कर सबसे अधिक देशों में बिना वीजा यात्रा की जा सकती है, वो पासपोर्ट सबसे मजबूत होता है।

 

भारत का पासपोर्ट 2024 में पिछले साल के मुकाबले एक स्थान नीचे  आ गया  है। पिछले साल हेनले पासपोर्ट इंडेक्स में भारत जहां 84वें स्थान पर था, इस साल 85वें स्थान पर आ गया है।   इंडेक्स में चीन के पासपोर्ट ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। साल 2023 में जहां चीन का पासपोर्ट 66वें स्थान पर था, इस साल यह दो अंक उछाल के साथ 64वें स्थान पर आ गया है। चीन ने कोविड महामारी के बाद अपने पर्यटन को पुनर्जीवित करने के लिए कई यूरोपीय देशों को वीजा फ्री एंट्री दी है।वहीं, अमेरिका का पासपोर्ट भी पिछले साल के मुकाबले इस साल मजबूत हुआ है। पिछले साल अमेरिका 7वें स्थान पर था लेकिन इस साल यह 6वें स्थान पर आ गया है।

 

भारत की रैंकिंग हैरान करने वाली है क्योंकि पिछले साल जहां भारत के पासपोर्टधारी 60 देशों में वीजा फ्री यात्रा कर सकते थे  वहीं, इस साल वीजा फ्री देशों की संख्या बढ़कर 62 हो गई है। पाकिस्तान की रैंकिंग की बात करें तो, यह पिछले साल की तरह ही इस बार भी 106वें स्थान पर है। भारत का पड़ोसी देश बांग्लादेश भी पिछले साल से एक स्थान नीचे गिरकर 101 से 102वें स्थान पर आ गया है। भारत का समुद्री पड़ोसी मालदीव का पासपोर्ट पहले की तरह ही मजबूत बना हुआ है। मालदीव का पासपोर्ट 58वें स्थान पर है और मालदीव के पासपोर्टधारी 96 देशों में वीजा फ्री यात्रा कर सकते हैं। 

 

कैसे तय होती है हेनले पासपोर्ट इंडेक्स में रैंकिंग ?
हेनले पासपोर्ट इंडेक्स के आंकड़ों से पता चलता है कि पिछले दो दशकों में वैश्विक गतिशीलता में अहम बदलाव आया है। साल 2006 में लोग औसतन 58 देशों में वीजा फ्री ट्रैवल कर सकते थे, लेकिन इस साल यह संख्या लगभग दोगुनी होकर 111 देशों तक पहुंच गई है।हेनले पासपोर्ट इंडेक्स की वेबसाइट पर लिखा है कि उनके पास विभिन्न देशों के पासपोर्ट का पिछले 19 साल का डेटा है। वेबसाइट के अनुसार 'हेनले पासपोर्ट इंडेक्स अंतरराष्ट्रीय वायु परिवहन प्राधिकरण (IATA) के विशेष डेटा पर आधारित अपनी तरह का एकमात्र सूचकांक है जिसमें 199 अलग-अलग पासपोर्ट और 227 अलग-अलग ट्रैवल डेस्टिनेशन शामिल हैं। इंडेक्स मासिक रूप से अपडेट होता है और जब यह आकलन किया जाता है कि कोई पासपोर्ट वर्ल्ड मोबिलिटी स्पेक्ट्रम पर कहां रैंक करता है, हेनले पासपोर्ट इंडेक्स दुनियाभर के नागरिकों और स्वतंत्र देशों के लिए एक मानक है।'

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!