नए साल के पहले दिन सरकार को मिली बड़ी खुशखबरी, दिसंबर महीने में इतना रहा GST कलेक्शन

Edited By Yaspal,Updated: 01 Jan, 2024 05:15 PM

government got great news on the first day of the new year

नए वर्ष 2024 के पहले दिन ही सरकार के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। जीएसटी कलेक्शन दिसंबर 2023 में 164882 लाख करोड़ रुपये रहा है जो दिसंबर 2022 में कलेक्शन 149507 करोड़ रुपये के राजस्व की तुलना में 10.3 प्रतिशत अधिक है।

नेशनल डेस्कः नए वर्ष 2024 के पहले दिन ही सरकार के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। जीएसटी कलेक्शन दिसंबर 2023 में 164882 लाख करोड़ रुपये रहा है जो दिसंबर 2022 में कलेक्शन 149507 करोड़ रुपये के राजस्व की तुलना में 10.3 प्रतिशत अधिक है। चालू वित्त वर्ष में यह सातवां महीना है जब जीएसटी कलेक्शन 1.60 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है।

वित्त मंत्रालय द्वारा आज जारी जीएसटी के आंकड़ों के अनुसार दिसंबर 2023 में कुल जीएसटी संग्रह 164882 करोड़ रुपये रहा है। इसमें सीजीएसटी 30443 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 37935 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 84255 करोड़ रुपये जिसमें आयातित वस्तुओं पर संग्रहित कर 41534 करोड़ रुपये भी शामिल है। क्षतिपूर्ति अधिभार के रूप में 12249 करोड़ रुपये संग्रहित हुये हैं जिसमें आयातित वस्तुओं पर संग्रहित 1079 करोड़ रुपये भी शामिल है।

सरकार ने नियमित निपटान के तहत आईजीएसटी में से सीजीएसटी में 40057 करोड़ रुपए और एसजीएसटी में 33652 करोड़ रुपये दिये है। इस तरह से दिसंबर 2023 में सीजीएसटी 70501 करोड़ रुपये और एसजीएसटी 71587 करोड़ रुपये रहा है। चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से दिसंबर तक नौ महीने में जीएसटी संग्रह 14.97 लाख करोड़ रुपये रहा है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में संग्रहित 13.40 लाख करोड़ रुपये की तुलना में 12 प्रतिशत अधिक है। इस तरह से औसत मासिक संग्रह 1.66 लाख करोड़ रुपये रहा है जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 1.49 लाख करोड़ रुपये मासिक औसत रहा था।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!