'मेरे पिता को विरासत में अपनी मां से दौलत नहीं, बल्कि शहादत मिली', प्रियंका गांधी का PM मोदी को करारा जवाब

Edited By Utsav Singh,Updated: 02 May, 2024 10:30 PM

my father inherited not wealth from his mother but martyrdom priyanka gandhi

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनके पिता राजीव गांधी को अपनी मां पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत इंदिरा गांधी से विरासत में संपत्ति नहीं बल्कि 'शहादत' मिली।

मध्य प्रदेश : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनके पिता राजीव गांधी को अपनी मां पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत इंदिरा गांधी से विरासत में संपत्ति नहीं बल्कि ''शहादत'' मिली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले हफ्ते आरोप लगाया था कि राजीव गांधी ने सत्ता में आने के बाद विरासत कर को खत्म कर दिया ताकि उन्हें अपनी मां से विरासत में मिली संपत्ति पर कर न लगे। प्रियंका गांधी ने यहां एक चुनावी रैली में कहा, "मेरे पिता को विरासत में संपत्ति नहीं मिली, उन्हें विरासत में अपनी मां से शहादत मिली।"

PunjabKesari

मृत व्यक्ति की आधी संपत्ति सरकार के पास चली जाती थी
पिछले हफ्ते मुरैना में एक रैली में मोदी ने कहा था कि पहले कानून के मुताबिक मृत व्यक्ति की आधी संपत्ति सरकार के पास चली जाती थी। उन्होंने कहा था, "तब ऐसी चर्चा थी कि इंदिरा जी ने अपनी संपत्ति अपने बेटे राजीव गांधी के नाम कर दी थी। (उनकी मृत्यु के बाद) सरकार को मिलने वाले पैसे को बचाने के लिए, तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने विरासत कर को समाप्त कर दिया।'' कांग्रेस ने इस दावे का खंडन किया था।इस बीच, प्रियंका ने मोदी को मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में आवारा मवेशियों के लिए गौशालाएं बनाने की चुनौती दी।

PunjabKesari

बेरोजगारी दर 45 साल के उच्चतम स्तर पर है
उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा है, सावधान रहें, अगर आपके पास दो भैंसे हैं, तो कांग्रेस उनमें से एक चुरा लेगी।" कांग्रेस नेता ने कहा, "मैं मोदी जी को चुनौती देती हूं; उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में आवारा मवेशियों को इकट्ठा करें और उन्हें गौशाला में रखें।" उन्होंने कहा, "आवारा मवेशियों की समस्या का समाधान करें। गौशाला बनाएं, उन्हें मजबूत करें, जैसा कि छत्तीसगढ़ में पिछली कांग्रेस सरकार ने किया था।" गांधी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में गौशालाओं ने महिलाओं को आय प्रदान की और सरकार ने उनसे गाय का गोबर खरीदा।

PunjabKesari

कांग्रेस नेता ने दावा किया कि देश में बेरोजगारी दर 45 साल के उच्चतम स्तर पर है और सरकारी भर्ती परीक्षाएं पेपर लीक से प्रभावित हो रही हैं, जबकि मोदी सरकार उपलब्ध रोजगार के रास्ते भी बंद कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने 20 से 22 व्यापारियों का 16 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ कर दिया है। गांधी ने दावा किया, ''मोदी सरकार के तहत, पिछले दस वर्षों में गरीब और गरीब हो गए हैं।'' 

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!