प्रियंका गांधी का दावा, मेरे पिता को उनकी मां से विरासत में संपत्ति नहीं, शहादत मिली

Edited By Parveen Kumar,Updated: 03 May, 2024 12:38 AM

priyanka gandhi s claim

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा ने एक भावनात्मक भाषण में अपने पिता के शरीर के टुकड़े घर लाने का जिक्र करते हुए बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि राजीव गांधी को उनकी मां से विरासत में संपत्ति नहीं "शहादत" मिली।...

नेशनल डेस्क : कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा ने एक भावनात्मक भाषण में अपने पिता के शरीर के टुकड़े घर लाने का जिक्र करते हुए बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि राजीव गांधी को उनकी मां से विरासत में संपत्ति नहीं "शहादत" मिली। कांग्रेस महासचिव ने यह भी कहा कि मोदी उनके परिवार के बलिदान को नहीं समझेंगे। उन्होंने पार्टी के घोषणापत्र में "धन पुनर्वितरण" के वादे को लेकर कांग्रेस पर लगातार हमले कर रहे प्रधानमंत्री पर पलटवार करते हुए कहा, “मोदी जी यह नहीं समझेंगे कि मेरे पिता को विरासत में संपत्ति नहीं मिली, उन्हें अपनी मां से विरासत में शहादत मिली।"

राजीव गांधी की मां एवं पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 31 अक्टूबर 1984 को दिल्ली स्थित उनके आवास पर उनके दो सिख अंगरक्षकों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। प्रियंका गांधी ने मध्य प्रदेश के मुरैना में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए भावुक स्वर में कहा, "जब मोदीजी इंदिराजी जैसी महिला के बारे में बकवास करते हैं, जब मोदीजी देशभक्ति की इस भावना को देखकर केवल वंशवादी राजनीति देखते हैं, तो वह इस बलिदान को नहीं समझ सकते।" मोदी ने पिछले हफ्ते मुरैना में एक रैली में आरोप लगाया था कि राजीव गांधी ने सत्ता में आने के बाद विरासत कर को खत्म कर दिया था ताकि उन्हें उनकी मां से विरासत में मिली संपत्ति पर कर न लगे।

उन्होंने कहा था कि पहले मृत व्यक्ति की आधी संपत्ति कानूनन सरकार के पास चली जाती थी। प्रधानमंत्री ने कहा था, "तब चर्चा थी कि इंदिराजी ने अपनी संपत्ति की वसीयत अपने बेटे राजीव गांधी के नाम कर दी थी। (उनकी मृत्यु के बाद) सरकार को मिलने वाले पैसे को बचाने के लिए, तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने विरासत कर को समाप्त कर दिया।” कांग्रेस ने मोदी के दावे का पुरजोर खंडन किया था। प्रियंका ने कहा, "लेकिन अब मैं समझ गई हूं कि इस तरह का गुस्सा उस व्यक्ति के लिए है जिसे आप बेहद प्यार करते हैं। मुझे इस देश से कितना प्यार है, मैं यह कैसे समझा सकती हूं, जब मोदीजी मेरे पिता को गद्दार कहते हैं। जब मोदीजी कहते हैं कि मेरे पिता ने अपनी मां से विरासत पाने के लिए कानून बदल दिया।"

प्रियंका गांधी ने गांधी परिवार पर भाजपा नेताओं द्वारा किए जा रहे हमलों का भी जिक्र किया। कांग्रेस महासचिव ने कहा, “मैं कहना चाहती हूं कि चाहे हमें देशद्रोही कहो, चाहे हमें घर से निकालो, चाहे कानूनी मुकदमों में फंसाओ... जो करना है करो। हमारी जान ले लो। लेकिन देशभक्ति की भावना को हमारे दिल से कोई नहीं निकाल सकता।” उन्होंने 1991 में राजीव गांधी की हत्या को भी याद किया। प्रियंका गांधी ने कहा, “मैं 19 साल की थी, जब मैं अपने पिता के शरीर के टुकड़े घर लायी थी, तब मुझे अपने देश पर गुस्सा आ रहा था। मैं क्रोधित थी क्योंकि मैंने अपने पिता को गंवाया था और उन्हें सुरक्षित रखना आपका कर्तव्य था और आपने उन्हें मेरे पास टुकड़ों में वापस भेजा।”

उन्होंने कहा, “और इन टुकड़ों को राष्ट्रीय ध्वज में लपेटा गया था मैं शहादत का मतलब समझती हूं। आज मैं 52 साल की हूं और यह पहली बार है जब मैं किसी सार्वजनिक मंच से इस बारे में बोल रही हूं।” श्रीपेरंबुदूर में 21 मई, 1991 को एक चुनावी रैली में एक महिला आत्मघाती हमलावर ने राजीव गांधी की हत्या कर दी थी। प्रियंका गांधी ने बलिदान की भावनाओं को उजागर करने के लिए पुलवामा आतंकी हमले के पीड़ितों के परिवार के सदस्यों के साथ अपनी मुलाकात को भी याद किया। उन्होंने कहा, “पुलवामा के कई शहीद उत्तर प्रदेश के थे। मैं उनके घर गयी और उनके परिवारों और बच्चों से मिली। बच्चों ने कहा कि वे भी सेना में जाना चाहते हैं। एक लड़की जिसके पिता पायलट थे, ने कहा कि वह वायुसेना में शामिल होना चाहती है और पायलट बनना चाहती है। मोदी जी इस बलिदान की भावना को नहीं समझेंगे।”

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी, 2019 को एक आत्मघाती हमलावर द्वारा आतंकी हमला किया गया था, जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 40 जवान शहीद हो गए थे। अन्य मुद्दों पर, प्रियंका गांधी ने मोदी को मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में आवारा मवेशियों के लिए आश्रय स्थल बनाने की चुनौती दी। मोदी की इस दलील का जिक्र करते हुए कि विपक्षी दल विरासत कर को फिर से लागू करने और लोगों की संपत्ति छीनने की योजना बना रहा है, उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा है, सावधान रहें, अगर आपके पास दो भैंस हैं, तो कांग्रेस उनमें से एक चुरा लेगी।” कांग्रेस नेता ने कहा, “मैं मोदीजी को चुनौती देती हूं; उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में आवारा मवेशियों को इकट्ठा करें और उन्हें गौशाला में रखें।” प्रियंका गांधी ने कहा, “आवारा मवेशियों की समस्या का समाधान करें। गौशालाएं बनाएं, वहां बेहतर सुविधाएं दें जैसा कि छत्तीसगढ़ में पिछली कांग्रेस सरकार ने किया था।”

छत्तीसगढ़ में गौशालाओं ने महिलाओं को आय प्रदान किया और सरकार ने उनसे गाय का गोबर भी खरीदा। कांग्रेस नेता गांधी ने दावा किया कि देश में बेरोजगारी दर 45 साल के उच्चतम स्तर पर है और सरकारी भर्ती परीक्षाएं पेपर लीक से प्रभावित हो रही हैं, जबकि मोदी सरकार उपलब्ध रोजगार के रास्ते भी बंद कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने 20 से 22 व्यापारियों का 16 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ कर दिया है। प्रियंका गांधी ने दावा किया, “मोदी सरकार के तहत पिछले दस वर्षों में गरीब और गरीब हो गए हैं।” उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं कि विपक्ष उन्हें निशाना बनाता है क्योंकि वह एक ईमानदार व्यक्ति हैं जो भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रहे हैं। प्रियंका ने कहा, ‘‘यह ईमानदार व्यक्ति चुनावी बॉण्ड नामक योजना लेकर आये। इस योजना के तहत चंदा देने वालों के नाम गुप्त रखे जायेंगे। बड़े उद्योगपतियों ने चंदा दिया और उन्होंने (भाजपा) अपनी झोली भर ली।''

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!