गुजरात: 45 साल के भाजपा नेता ने 27 साल की कार्यकर्ता से रचाई तीसरी शादी

Edited By Yaspal,Updated: 23 Jun, 2019 08:02 PM

gujarat 45 year old bjp leader wins from 27 year old worker third marriage

गुजरात के 45 साल के भाजपा नेता की तीसरी शादी इन दिनों चर्चा का विषय है। भाजपा नेता शंकरभाई अमलियार दाहोद जिला इकाई के अध्यक्ष हैं। उन्होंने हाल में ही दाहोद जिला इकाई के महिला मोर्चे की उपाध्यक्ष के साथ शादी

नेशनल डेस्कः गुजरात के 45 साल के भाजपा नेता की तीसरी शादी इन दिनों चर्चा का विषय है। भाजपा नेता शंकरभाई अमलियार दाहोद जिला इकाई के अध्यक्ष हैं। उन्होंने हाल में ही दाहोद जिला इकाई के महिला मोर्चे की उपाध्यक्ष के साथ शादी की है।

दाहोद जिले के फतेपुरा तालुका के सिगड़ापाड़ा गांव के निवासी शंकरभाई अमलियार वर्तमान में जिला भाजपा के अध्यक्ष हैं। शंकरभाई की पहली शादी फतेपुरा के विधायक रमेश कटारा की बहन के साथ हुई थी। उनके चार बच्चे हैं।

शंकर की पहली पत्नी की मृत्यु 2010 में हुई। उसके बाद साल 2011 में शंकरभाई ने ज़लोडे के ज्योत्सनाबेन के साथ दूसर शादी की। लेकिन, दोनों के बीच रिश्ते सामान्य नहीं थे। घरेलू विवादों के कारण शंकरभाई और ज्योत्सनाबेन पिछले एक साल से अलग थे। 

जिसके बाद उन्होंने 20 जून को अपने से 18 साल छोटी युवती जल्पाबेन के शादी कर ली। बताया जा रहा है कि जल्पाबेन भी भाजपा कार्यकर्ता हैं। वह पिछले कुछ सालों से राजनीति में सक्रिय हैं। वर्तमान में जल्पाबेन जिला महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष हैं। वह दाहोद में एमएससी के दूसरे वर्ष में अध्ययन कर रही हैं।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!