उम्मीद है वार्ता शुरू करने के लिए नई केंद्र सरकार पाकिस्तान की तरह कदम उठाएगी : उमर

Edited By Monika Jamwal,Updated: 26 Mar, 2019 08:00 PM

hope new centre govt will step towards talk with pak said omar

पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को उम्मीद जताई कि केंद्र में आने वाली नयी सरकार पाकिस्तान द्वारा उठाए गए कदमों के समान ही कदम उठाएगी ताकि दोनों देश विस्तार से बातचीत शुरू करने की दिशा में आगे बढ़ सकें।

श्रीनगर : पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को उम्मीद जताई कि केंद्र में आने वाली नयी सरकार पाकिस्तान द्वारा उठाए गए कदमों के समान ही कदम उठाएगी ताकि दोनों देश विस्तार से बातचीत शुरू करने की दिशा में आगे बढ़ सकें। उमर उन खबरों पर प्रतिक्रिया दे रहे थे जिनमें पाकिस्तान ने श्रद्धालुओं के लिए शारदा पीठ गलियारा खोलने का निर्णय किया है।

उमर ने एक के बाद एक कई ट्वीट में कहा कि एक व्यक्ति यही उम्मीद कर सकता है कि 23 मई के बाद वाले भारत में केंद्र सरकार बदले में ऐसे ही कदम उठाएगी और हम भारत-पाकिस्तान के बीच विस्तृत संवाद शुरू करने की दिशा में आगे बढ़ेंगे। अगर शारदा पीठ गलियारा खुलता है तो वह करतारपुर के बाद पाकिस्तान के नियंत्रण वाले क्षेत्र में आने वाला दूसरा धार्मिक मार्ग होगा जो दोनों पड़ोसी देशों को जोड़ेगा।

उन्होंने कहा कि इमरान खान द्वारा श्रद्धालुओं के लिए शारदा पीठ गलियारा खोले जाने की स्वागत योग्य घोषणा के बाद हम उम्मीद करते हैं कि पाकिस्तान की सरकार लोगों से लोगों तक संपर्क को बढ़ाने के लिए करगिल-स्कार्दू मार्ग खोलने की भी घोषणा करेगी।
 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!