CORONA VIRUS: जरूरी किट न होने पर यहां के अस्पताल कर्मचारियों ने किया हंगामा

Edited By Riya bawa,Updated: 02 Apr, 2020 12:13 PM

hospital staff created ruckus due to lack of necessary kit

अस्पताल के कर्मचारियों ने जरूरी किट उपलब्ध ना होने को लेकर हंगामा किया और जमकर नारेबाजी...

नई दिल्ली:  मुंबई के महानगरपालिका अंतर्गत काम करने वाले अस्पताल के कर्मचारियों ने जरूरी किट उपलब्ध ना होने को लेकर हंगामा किया और जमकर नारेबाजी की।  मुंबई के जोगेश्वरी पूर्व में स्थित बालासाहेब ठाकरे ट्रॉमा सेंटर अस्पताल में काम कर रही नर्स ने प्रशासन से मांग की है कि उनको PPE kit (Personal Protection Equipment) उपलब्ध कराया जाए इसके लिए उन्होंने एक पत्र भी लिखा है।  

ये है अस्पताल की मांग 
पत्र में लिखा है , ''पूरे अस्पताल को कोरोना मरीजों के इलाज के लिए आरक्षित रखा गया है।  साथ ही यहां हर रोज ओपीडी विभाग में सैंकड़ों कोरोना संदिग्ध आते हैं, जिनमें से कई पॉजिटिव मरीजों को अस्पताल में एडमिट किया है। ऐसे में हम उन मरीजों को सेवा देते हैं पर हमारे पास अपनी सुरक्षा के लिए PPE जरूरत के अनुसार उपलब्ध नहीं है. इसको जल्द से जल्द मुहैया कराया जाए ताकि हम निडर होकर मरीजों का इलाज कर सकें'। '

प्रशासन के दावे क्या झूठ है ?
इसके बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया है, हालांकि प्रशासन की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे कह चुके हैं कि सरकार के पास पर्याप्त इंतजाम है। लेकिन इस खुलासे के बाद प्रशासन के सभी दावों पर सवाल खड़े हो गए है। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!