मर्डर से पहले मंदिर लेकर गया, मुंह में कपड़ा ठूस पत्नी को तीन घंटे तक पीटा...'मासूम बच्चों को नहीं पता मां की मौत हो गई'

Edited By Anu Malhotra,Updated: 22 May, 2024 09:28 AM

husband killed wife before visitng temple

जिदंगी भर साथ निभाने का वादा करने वाले एक दरिंद पति ने पत्नी की इतनी बेरहमी से हत्या कि शैतान भी खौफ खा जाए। पति ने घर से रुपए चोरी होने के शक में पत्नी को पहले घंटों पीटा फिर उसकी हत्या कर दी। दिलीप (29) ने पत्नी जसोदा (28) की हत्या कर दी और अपना...

नेशनल डेस्क:  जिदंगी भर साथ निभाने का वादा करने वाले एक दरिंद पति ने पत्नी की इतनी बेरहमी से हत्या कि शैतान भी खौफ खा जाए। पति ने घर से रुपए चोरी होने के शक में पत्नी को पहले घंटों पीटा फिर उसकी हत्या कर दी। दिलीप (29) ने पत्नी जसोदा (28) की हत्या कर दी और अपना जुर्म छुपाने के लिए उसे एक्सीडेंट का रूप देने की कोशिश की लेकिन शरीर पर पिटाई के निशान ने सारी पोल खोल दी। 

इस ही नहीं शातिर पति  दिलीप ने मर्डर से पहले पत्नी जसोदा को लेकर मंदिर लेकर गया था और वहां रील भी बनाई थी। वहीं मर्डर से कुछ घंटे पहले ही वह अकेला सालासर मंदिर जाकर आया था। वहीं बेटी की मौत से सदमें में जसोदा की मां शांता (60) अपने पति चेनाराम (62) के साथ बेटी का शव लेने मंगलवार को बांगड़ हॉस्पिटल की मॉच्र्युरी पहुंचे जहां बेटी का शव देखते ही शांता फूट-फूटकर रोने लगी।

PunjabKesari

वहीं मृतक जसोदा का 8 साल का बेटा और 3 साल की बेटी भी रोते हुए नज़र आए। दोनों मासूम को अभी तक यह भी नही पता कि उनके बेरहम पिता ने उनकी मां की हत्या कर दी है। वे बार-बार पूछ रहे थे कि मम्मी-पापा कहां हैं? शांता बोली- मुझे यकीन ही नहीं हुआ कि मेरे दामाद ने बेटी को मार दिया।  मां का आरोप है कि दिलीप जसोदा को तीन घंटे तक पीटता रहा। सिर पर घाव था मेरी बेटी के, जिसे देखकर लगता है कि किसी नुकीली चीज से मारा। बॉडी पर जगह-जगह लकड़ी और स्टील के पाइप से चोट के निशान हैं।  

PunjabKesari

 पिता चेनाराम प्रजापत का आरोप है कि शादी के बाद दोनों के बीच कई बार मतभेद हुए। पिता ने कहा कि पता नहीं था कि मेरी लाड़ली बेटी को जान से ही मार देगा। मुझे पता होता तो मेरी बेटी को इस जल्लाद के पास मरने के लिए नहीं छोड़ता। एक बार भी अपने दोनों बच्चों के बारे में नहीं सोचा। मृतका के पिता चेनाराम ने बताया कि उनकी बेटी के मुंह में कपड़ा डालकर बेरहमी से पीटा। ताकि उसके चीखने-चिल्लाने की आवाज आस-पास के घरों तक नहीं पहुंचे।
  
दिलीप अपनी पत्नी के साथ रील बनाता रहता था। हत्या से पहले भी दोनों ने रील बनाई थी। यह सारा विवाद उस समय शुरू हुआ जब  दिलीप के पिता का फोन आया और कहा कि गर से 3-35 हज़ार रुपए चोरी हो गए है ऐसे में  दिलीप ने शक जसोदा पर जाहिर किया। पिता ने कॉल कर कहा था कि घर में रखे 35 से 37 हजार रुपए चोरी हुए हैं। मुझे शक है कि तुम्हारी पत्नी ने ये रुपए लिए हैं। सोमवार सुबह जैसे ही दिलीप घर पहुंचा और इस बात को लेकर विवाद हो गया। और पत्नी को पीटने लगा जिससे उसकी मौत हो गई और पत्नी के मर्डर के बाद दिलीप घबरा गया और वह उसे एक्सीडेंट बताने लगा।

जिसके बाद उसने पत्नी के कपड़े बदले और खुद उसे बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचा और बताया कि शहर के ही नयागांव के पास एक्सीडेंट हो गया और मौत हो गई। जब डॉक्टर ने जसोदा के शरीर पर चोट के निशाने देखे तो शक हुआ और पुलिस को कॉल  किया। पुलिस ने जब दिलीप को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पूरी बात सामने आई।   दिलीप की जसोदा से 14 जुलाई 2016 को शादी हुई थी। शादी के बाद दोनों के दो बच्चे हुए। जिनका नाम जीत उर्फ जीतू (8 साल) और 3 साल की बेटी पायल है।  वहीं अब पुलिस ने आरोपी पति दिलीप को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है। 

 

Related Story

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!