इमरान खान ने पूर्व भारतीय क्रिकेटरों को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का दिया न्यौता

Edited By shukdev,Updated: 02 Aug, 2018 05:24 AM

imran khan invited former indian cricketers to join the swearing in ceremony

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री चुने गए इमरान खान ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू,पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सुनील गावस्कर, कपिल देव और बॉलीवुड स्टार आमिर खान को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्यौता दिया है। शपथ ग्रहण 11 अगस्त को होगा।...

नई दिल्ली: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री चुने गए इमरान खान ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू,पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सुनील गावस्कर, कपिल देव और बॉलीवुड स्टार आमिर खान को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्यौता दिया है। वहीं नवजोत सिंह सिद्धू ने भी कहा है कि वह इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेंगे। शपथ ग्रहण 11 अगस्त को होगा। पाकिस्तान तहरीक -ए- इंसाफ (PTI) के नेताओं ने सोमवार को इसकी घोषणा की। 

PunjabKesari

इमरान खान की अगुवाई वाली पीटीआई 25 जुलाई को पाकिस्तानी संसद के निचले सदन नेशनल असेंबली के लिए हुए चुनावों में सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी है और वह अपनी सहयोगी पार्टियों और निर्दलीय सांसदों के समर्थन से सरकार बना सकती है। पीटीआई के प्रवक्ता फवाद चौधरी ने कहा कि पार्टी बॉलीवुड स्टार आमिर खान और क्रिकेटरों कपिल देव एवं सुनील गावस्कर को शपथ-ग्रहण समारोह के लिए पहले ही आमंत्रित कर चुकी है।

PunjabKesari

सूत्रों ने बताया कि पीटीआई के नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) के सदस्य देशों और चीन एवं तुर्की के शासन प्रमुखों को शपथ-ग्रहण समारोह में बुलाने की अपनी इच्छा विदेश कार्यालय को बताई और इस पर उसके सुझाव मांगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!