भारतवंशी वैज्ञानिक अमेरिका के शीर्ष कृषि अनुसंधान संगठन के कार्यवाहक प्रमुख नियुक्त

Edited By Tanuja,Updated: 12 Jul, 2020 11:15 AM

indian american scientist appointed acting head of top us researchers

अमेरिका में एक और भारतवंशी ने भारत का गौरव बठाया हैं। यहां मशहूर भारतीय अमेरिकी वैज्ञानिक डॉ. पराग चिटनीस को प्रतिष्ठित नेशनल...

लास एंजिलिस: अमेरिका में एक और भारतवंशी ने भारत का गौरव बठाया हैं। यहां मशहूर भारतीय अमेरिकी वैज्ञानिक डॉ. पराग चिटनीस को प्रतिष्ठित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फूड एंड एग्रीकल्चर (NIFA ) का कार्यवाहक निदेशक बनाया गया है। वह डॉ. स्कॉट एंजेल की जगह लेंगे चिटनीस को इस वर्ष की शुरुआत में ‘प्रोग्राम्स’ का सहायक निदेशक बनाया गया था।

 

उन्होंने NIFA की करीब 1.7 अरब डॉलर की अनुसंधान परियोजनाओं के क्रियान्वयन की अगुवाई की। अमेरिका में सभी संघीय वित्त पोषित कृषि अनुसंधान इसी संस्थान की निगरानी में होते हैं। अमेरिका के कृषि मंत्री सोनी पेरड्यू ने NIFA के कार्यवाहक निदेशक के तौर पर चिटनीस के नाम की घोषणा करते हुए कहा, निदेशक कार्यालय को डॉ. चिटनीस के 31 वर्ष से अधिक समय के वैज्ञानिक अनुसंधान और अनुभव का लाभ मिलेगा।

 

डॉ. चिटनीस ने महाराष्ट्र के कोंकण कृषि विश्वविद्यालय से वनस्पति विज्ञान में बीएससी किया है। नई दिल्ली के भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान से उन्होंने आनुवांशिक विज्ञान/जीव रसायन में एमएससी किया है। उन्होंने लास एंजिलिस के कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से जीव विज्ञान में पीएचडी की है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!