'स्पाइडरमैन' बनकर दिल्ली की सड़कों पर बाइक दौड़ाने वाले युवक-युवती का Video वायरल, दिल्ली पुलिस ने किया चालान

Edited By Yaspal,Updated: 26 Apr, 2024 07:33 PM

young men and women riding bikes on the streets of delhi as  spiderman

दिल्ली में 19 वर्षीय एक युवती और एक युवक को स्पाइडरमैन की पोशाक पहने और बिना हेलमेट बाइक चलाने के लिए पुलिस ने पकड़ा और उनका चालान काट दिया

नेशनल डेस्कः दिल्ली में 19 वर्षीय एक युवती और एक युवक को स्पाइडरमैन की पोशाक पहने और बिना हेलमेट बाइक चलाने के लिए पुलिस ने पकड़ा और उनका चालान काट दिया। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान आदित्य (20) और अंजलि (19)के रूप में हुई है, जो नजफगढ़ के रहने वाले हैं। पुलिस के मुताबिक, सोशल मीडिया पर एक वीडियो प्रसारित हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति स्पाइडरमैन की पोशाक पहने और दिल्ली की 'अर्बन एक्सटेंशन रोड-2' पर बिना नंबरप्लेट वाली बाइक पर बगैर हेलमेट के स्टंट करता हुआ दिखाई दे रहा है।


पुलिस ने बताया कि वीडियो में दिख रहा है कि एक युवती भी बाद में उसके साथ आ जाती है । और उसने भी स्पाइडरमैन की पोशाक पहनी हुई है। पुलिस के मुताबिक, दोनों मोटरसाइकिल पर घूमते हुए दिखाई देते हैं। युवती बाइक पर पीछे बैठी हुई है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ''दो लोग एक बाइक पर घूम रहे हैं और उन्होंने स्पाइडरमैन की पोशाक पहनी हुई है। मामले की जांच की गई और चालक के खिलाफ बगैर हेलमेट, बगैर शीशों, बगैर लाइसेंस, खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाने और बिना नंबर प्लेट की बाइक चलाने के लिए मोटर वाहन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।''

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!