INX मीडिया केस: SC चिदंबरम की जमानत याचिका पर सुनाएगा फैसला ( पढ़ें 5 सितंबर की खास खबरें)

Edited By Pardeep,Updated: 05 Sep, 2019 03:09 AM

inx media case supreme court to decide on chidambaram s bail plea

सुप्रीम कोर्ट पी चिंदबरम की जमानत याचिका पर गुरुवार को फैसला सुनाएगा। बता दें उच्च न्यायालय ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दर्ज आईएनएक्स मीडिया धनशोधन मामले में उन्हें अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया था। उच्चतम न्यायालय उनकी उस याचिका पर भी...

नई दिल्ली/जालंधर(बेव डेस्क): सुप्रीम कोर्ट पी चिदंबरम की जमानत याचिका पर गुरुवार को फैसला सुनाएगा। बता दें उच्च न्यायालय ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दर्ज आईएनएक्स मीडिया धनशोधन मामले में उन्हें अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया था। उच्चतम न्यायालय उनकी उस याचिका पर भी आदेश जारी कर सकता है जिसमें उन्होंने अपने खिलाफ जारी गैर-जमानती वारंट को चुनौती दी है।

बैंकों के मर्जर से खफा अफसर आज दिल्ली में करेंगे मीटिंग 
PunjabKesari
मोदी सरकार ने बैंकिंग सिस्टम को दुरुस्त करने के लिए बैंकों को मर्जर करने की योजना शुरु की है। सरकार के इस फैसले के खिलाफ कई बैंक यूनियनों के अधिकारी दिल्ली में एकत्र हो रहे हैं। इन सभी यूनियनों के अधिकारी गुरुवार को दिल्ली में मीटिंग करेंगे। इस बात की जानकारी आल इंडिया आंध्रा बैंक आफिसर्स एसोसिएशन ने दी है। बैठक के बाद सरकार के खिलाफ इस योजना विरोध जता सकते हैं। 

टर्मिनल 3 से भी करेगी इंडिगो, स्पाइसजेट उड़ानों का परिचालन 
PunjabKesari
हवाई अड्डा संचालक डायल ने कहा है कि विमानन कंपनियां इंडिगो और स्पाइसजेट अपनी उड़ानों का परिचालन 5 सितंबर से यहां स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के टर्मिनल 3 (टी3) से भी करेंगी। इससे पहले इंडिगो और स्पाइसजेट अपने उड़ानों का संचालन अभी टर्मिनल 2 से किया करती हैं। 

जम्मू कश्मीर: आज से टेलीफोन सेवा का उपयोग कर पाएंगे घाटी के लोग 
PunjabKesari
आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद कश्मीर घाटी में हालात सामान्य हो रहे हैं। सुरक्षा के मद्देनजर घाटी में बंद की गई टेलीफोन सेवाएं गुरुवार से बहाल कर दी जाएंगी। श्रीनगर के जिला मजिस्ट्रेट शाहिद चौधरी ने कहा कि हालात सामान्य हो रहे हैं। इसे देखते हुए बुधवार देर रात से ही घाटी में टेलीफोन सेवाएं चरणबद्ध तरीके से शुरू कर दी जाएंगी। गुरुवार को लोग आम लोग आसानी से टेलीफोन सेवा उपयोग कर पाएंगे। 

Teachers' Day: आज देश भर में मनाया जाएगा शिक्षक दिवस 
PunjabKesari
शिक्षक दिवस भारत में हर साल 5 सितंबर को मनाया जाता है। इस दिन स्टूडेंट्स अपने-अपने तरीके से शिक्षकों के प्रति प्यार और सम्मान प्रकट करते हैं। स्टूडेंट्स शिक्षकों को गिफ्ट्स देते हैं। स्कूलों में शिक्षकों के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। जहां भारत में 5 सितंबर को (Teachers' Day) मनाया जाता है वहीं, अंतर्राष्ट्रीय टीचर्स डे का आयोजन 5 अक्टूबर को होता है। 

मुंबई: भारी बारिश की आशंका के चलते बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज 
PunjabKesari
महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री आशीष शेलार ने बुधवार को घोषणा करते हुए कहा कि मुंबई, ठाणे और कोंकण जिले में 5 सितंबर (गुरुवार) को सभी स्कूल और जूनियर कॉलेज बंद रहेंगे। उन्होंने कहा कि भारी बारिश की संभावना को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। 


 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!