IPL 2024: इरफान पठान ने Hardik Pandya के फैसले पर जमकर निकाली भड़ास, कहा- जब भी मुंबई की टीम हारी, उसमें हार्दिक की अहम भूमिका रही

Edited By Mahima,Updated: 16 Apr, 2024 12:09 PM

ipl 2024 irfan pathan expressed his anger over hardik pandya s decision

मुंबई इंडियंस और चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के बीच मुकाबला हो तो रोमांच की हदें पार होना वाजिब है और रविवार को वानखेड़े स्‍टेडियम पर इसी तरह का नजारा देखने को मिला। इसी बीच अपने टाइम के ऑलराउंडर रह चुके पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने हार्दिक पंड्या के...

नेशनल डेस्क: मुंबई इंडियंस और चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के बीच मुकाबला हो तो रोमांच की हदें पार होना वाजिब है और रविवार को वानखेड़े स्‍टेडियम पर इसी तरह का नजारा देखने को मिला। इसी बीच अपने टाइम के ऑलराउंडर रह चुके पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने हार्दिक पंड्या के नेतृत्व पर कई सवाल उठाए हैं। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस के कप्‍तान हार्दिक पांड्या के एक फैसले से पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान नाखुश दिखाई दिए। इस मैच में हार्दिक पांड्या ने सीएसके की पारी का आखिरी ओवर करने की जिम्‍मेदारी उठाई।

उन्होंने कहा, वे मैच की परिस्थितियों के अनुरूप नहीं ढलते हैं और मुकाबले के दौरान उचित योजना भी नहीं बना पाने के चलते इस IPL में मुंबई इंडियंस को अभी तक काफी खामियाजा भुगतना पड़ा है। हालांकि मुंबई इंडियंस इससे पहले पांच बार IPL चैम्पियन रह चुकी है। लेकिन इस बार टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है और कारण इस सत्र में रोहित शर्मा की जगह मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे हार्दिक को खेल प्रेमियों और पूर्व खिलाड़ियों से काफी आलोचना झेलनी पड़ रही है। 

PunjabKesari

पठान ने आगे कहा, ‘स्टार स्पोर्ट्स प्रेसरूम’ में कहा, ‘‘हार्दिक पंड्या को मुंबई इंडियंस की कप्तानी अच्छी तरह करने की जरूरत है। जब भी मुंबई इंडियंस की टीम हारी, उसमें पंड्या की अहम भूमिका रही।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यहां तक कि कल आकाश मधवाल ने अंतिम ओवर नहीं डाला, आपको उसे जिम्मेदारी देनी चाहिए थी। जब श्रेयस गोपाल को रचिन रविंद्र का विकेट मिला था तो आपने उसे एक और ओवर क्यों नहीं दिया? ’’

PunjabKesari

इसके अलावा पठान ने कहा, ‘‘उसने केवल एक ओवर डाला। पिच पर भी थोड़ा ढीलापन दिखा और मैच में आपको परिस्थितियों के अनुसार तेजी से ढलने की जरूरत है। दुर्भाग्य से पंड्या अभी तक ऐसा नहीं कर पाये हैं। ’’ पिछले दो वर्षों में गुजरात टाइटन्स में कोच आशीष नेहरा के मार्गदर्शन में हार्दिक का प्रदर्शन शानदार रहा था जिसमें वह दोनों बार टीम को फाइनल में ले गये और 2022 में पहले ही सत्र में ट्राफी दिला दी।

PunjabKesari

इसके बाद जब उनसे पुछा गया कि क्या ये सब नेहरा की कोचिंग का असर था तो पठान ने कहा, ‘‘इसका असर था, इससे शुभमन गिल को भी मदद मिल रही है लेकिन क्या आपको लगता है कि मुंबई इंडियंस का सहयोगी स्टाफ उसकी मदद नहीं कर रहा? वे मदद करने की कोशिश रहे हैं, यह हार्दिक पंड्या पर निर्भर करता है। उन्हें सुनिश्चित करने की जरूरत है कि उनके पास ‘ए’, ‘बी’ योजना हो। उन्हें परिस्थितियों को भांपने की जरूरत है। वह कोई नया खिलाड़ी नहीं है, वह इतने वर्षों से खेल रहा है। अगर वह अपने अनुभव का इस्तेमाल नहीं करेगा तो वह सफल नहीं हो पायेगा और अभी ऐसा ही हो रहा है।’’

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!