इराकी अधिकारी ने कहा- 1 साल पहले हुई थी 39 भारतीयों की हत्या, सिर पर मारी गई गोली

Edited By Punjab Kesari,Updated: 22 Mar, 2018 11:00 AM

iraqi official said  1 year ago 39 indians were killed

मोसुल शहर में मारे गए 39 भारतीयों की मौत पर इराकी फोरेंसिक विभाग का बयान आया है। फोरेंसिक रिपोर्ट के अनुसार करीब एक साल पहले सभी 39 भारतीयों की मौत हो गई थी। ज्यादातर भारतीयों के सिर में गोली मारकर उनकी हत्या की गई। इराक के स्वास्थ्य मंत्रालय के...

नई दिल्ली: मोसुल शहर में मारे गए 39 भारतीयों की मौत पर इराकी फोरेंसिक विभाग का बयान आया है। फोरेंसिक रिपोर्ट के अनुसार करीब एक साल पहले सभी 39 भारतीयों की मौत हो गई थी। ज्यादातर भारतीयों के सिर में गोली मारकर उनकी हत्या की गई। इराक के स्वास्थ्य मंत्रालय के फोरेंसिक मेडिसिन विभाग ने भारतीयों के शवों का डीएनए टेस्ट किया है। हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक फोरेंसिक मेडिसिन विभाग के प्रमुख डॉक्टर जैद अली अब्बास ने बताया कि मारे गए ज्यादातर लोगों की मौत सिर में गोली मारे जाने से हुई थी।
PunjabKesari
इन शवों के सिर्फ अब कंकाल ही बचे हैं। शवों में किसी तरह की मांसपेशी या टिशू नहीं बचे हैं। बता दें इससे पहले मंगलवार को भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने संसद में 39 भारतीयों की मौत की जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि इन भारतीयों को करीब 6 महीने पहले या 2 साल के बीच मारा गया। उन्होंने भी कहा था कि डीएनए के आधार पर ही शवों की शिनाखत की गई है।
PunjabKesari
मृतकों की जानकारी में इसलिए लगा समय
सुषमा ने बताया कि जिस समय भारतीयों को अगवा किया गया वहां पर किसी भी तरह का सर्च ऑपरेशन संभव नहीं था क्योंकि तब मोसुल आईएसआईएस के कब्जे में था। 9 जुलाई को मोसुल को आंतकियों के कब्जे से मुक्त कराया गया। जिसके बाद अगले ही दिन 10 जुलाई को विदेश राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह वहां के लिए रवाना हो गए। इसके बाद इराक अधिकारियों की मदद से लापता भारतीयों को ढूंढने की कोशिश की गई। पहाड़ी के नीचे से शवों को बरामद किया गया। अक्तूबर 2017 में मृतकों के परिजनों का डीएनए टेस्ट लिया गया ताकि पुष्टि की जा सके कि बरामद किए गए शव भारतीयों के ही हैं। सभी जांच पूरी होने के बाद ही सुषमा ने संसद में 39 भारतीयों की मौत की जानकारी दी।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!